गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को ठगी का शिकार बना रहे शातिर, इस तरह स्वारघाट की महिला के उड़ाए 32 हजार रुपये
Bank Fraud महिला ने बताया कि एक फोन आया कि वह स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं आपका बच्चा हुआ है और सरकार की तरफ से 14 हजार रुपये की राशि आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस तरह गूगल पे नंबर लेकर ठगी को अंजाम दिया।
By Jagran NewsEdited By: Virender KumarUpdated: Sun, 13 Nov 2022 08:52 PM (IST)
स्वारघाट, संवाद सहयोगी। Bank Fraud, हिमाचल प्रदेश में अब ठगी का शिकार गर्भवती व प्रसव उपरांत महिलाएं होने लगी हैं। एक ऐसा ही मामला उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत मंझेड का है। यहां की निवासी पूजा देवी के पति पवन कुमार निवासी गांव थापना डाकघर कुटैहला तहसील नयनादेवी, जिला बिलासपुर के साथ शातिरों ने ऐसी ही ठगी की घटना को अंजाम दिया है। गूगल पे से लिंक बैंक खाते से ठगों ने 32 हजार 300 रुपये उड़ा लिए हैं। पवन कुमार ने इस मामले के संबंध में क्षेत्र की वर्कर और अज्ञात ठगों के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई है। पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र की वर्कर ने पंचायत की सभी महिलाओं, जिनके बच्चा हुआ है या होना है उनका सारा रिकार्ड इन शातिरों को दे दिया है और ये शातिर इन महिलाओं को फोन कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते उसके खाते से 32 हजार 300 रुपये की राशि ठगों ने उड़ा ली है।
जानें कैसे हुई ठगी
पवन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा देवी को एक नए नंबर से फोन आया कि वह स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं, आपके बच्चा हुआ है और सरकार की तरफ से 14 हजार रुपये की राशि आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिसके लिए आपको अपना गूगल पे नंबर देना होगा, लेकिन पूजा देवी ने बताया कि उसका गूगल पे खाता नहीं है, जिसके बाद ठगों ने उसके पति पवन कुमार को फोन किया। इस दौरान कांफ्रेंस काल पर स्थानीय एक कार्यकर्ता को भी जोड़ा गया और महिला के पति को विश्वास दिलाया गया कि वह स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं। इसके बाद पवन कुमार ने उन्हें गूगल पे नंबर दे दिया। शातिरों ने उसे गूगल पे पर एक लिंक भेजा और इसे खोलने के लिए कहा। इसके बाद उसके बैंक खाते से सारा पैसा उड़ा लिया। इसके बाद उनके नंबर भी स्विच आफ आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Himachal News: साथी की हत्या कर कमरे में दबा दिया शव, पड़ोसियों को आने लगी बदबू तो खुला राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।