Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल
Bilaspur Road Accident चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्वारघाट के समीप कार को ओवरटेक करते समय गड्ढे से बचने के चक्कर में मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक पिकअप जीप से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार निखिल ठाकुर निवासी पंगा तहसील नयनादेवी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया। वही स्वारघाट में हुए एक हादसे में युवक की मौत हो गई।
संवाद सहयाेगी, बिलासपुर। Himachal Road Accident: बिलासपुर में दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इसमें पहला हादसे स्वारघाट में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा हादसा थाना कोट के तहत आने वाले जट्टा दा मोड़ माकड़ी के पास हुआ।
घायल को एम्स किया गया रैफर
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्वारघाट के समीप कार को ओवरटेक करते समय गड्ढे से बचने के चक्कर में मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक पिकअप जीप से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार निखिल ठाकुर निवासी पंगा तहसील नयनादेवी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया। एम्स में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Himachal Politics: '15 लाख देने के वादे का क्या हुआ?', प्रतिभा सिंह बोलीं- इस बार नहीं चलेगी BJP की जुमलेबाजी
पुलिस ने पिकअप चालक शेर सिंह निवासी बल्ह-चलोग डाकघर मरोतन तहसील झंडूता की शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। चालक ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे वह अपनी जीप लेकर घर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था।
इस दौरान जब वह स्वारघाट में एक होटल के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल सवार ने स्वारघाट की तरफ से आ रही कार को ओवरटेक करते समय गड्ढे को बचाने के चक्कर में उसकी जीप से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया तथा उसके सिर में काफी चोट लगी थी। मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।