आरएंडपी रूल्स की अवहेलना करके की गई एडीपीईओ के पद पर तैनाती
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 11 अप्रैल को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक की पदोन्नति के आदेश निकाले गए जिसमें आरएंडपी रूल्स के तहत वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति होती है लेकिन निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जिला कांगड़ा के उपशिक्षा निदेशक (उच्च) के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को पदोन्नत कर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी (एडीपीईओ) के पद पर तैनाती दी गई जो आरएंडपी रूल्स की अवहेलना है।
संवाद सहयोगी, घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 11 अप्रैल को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक की पदोन्नति के आदेश निकाले गए जिसमें आरएंडपी रूल्स के तहत वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति होती है, लेकिन निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जिला कांगड़ा के उपशिक्षा निदेशक (उच्च) के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को पदोन्नत कर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी (एडीपीईओ) के पद पर तैनाती दी गई जो आरएंडपी रूल्स की अवहेलना है।
जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी के लिए पदोन्नति डीपीई से होती है न कि वरिष्ठ सहायक से। हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ की एक्शन प्लान कमेटी ने इसका कड़ा विरोध किया है और साथ ही सरकार तथा उच्च शिक्षा निदेशालय से मांग की है कि इन आदेशों को निरस्त करके जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी के पद पर डीपीई की तैनाती की जाए।