Move to Jagran APP

आरएंडपी रूल्स की अवहेलना करके की गई एडीपीईओ के पद पर तैनाती

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 11 अप्रैल को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक की पदोन्नति के आदेश निकाले गए जिसमें आरएंडपी रूल्स के तहत वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति होती है लेकिन निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जिला कांगड़ा के उपशिक्षा निदेशक (उच्च) के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को पदोन्नत कर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी (एडीपीईओ) के पद पर तैनाती दी गई जो आरएंडपी रूल्स की अवहेलना है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2022 07:09 PM (IST)
Hero Image
आरएंडपी रूल्स की अवहेलना करके की गई एडीपीईओ के पद पर तैनाती

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 11 अप्रैल को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक की पदोन्नति के आदेश निकाले गए जिसमें आरएंडपी रूल्स के तहत वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति होती है, लेकिन निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जिला कांगड़ा के उपशिक्षा निदेशक (उच्च) के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को पदोन्नत कर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी (एडीपीईओ) के पद पर तैनाती दी गई जो आरएंडपी रूल्स की अवहेलना है।

जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी के लिए पदोन्नति डीपीई से होती है न कि वरिष्ठ सहायक से। हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ की एक्शन प्लान कमेटी ने इसका कड़ा विरोध किया है और साथ ही सरकार तथा उच्च शिक्षा निदेशालय से मांग की है कि इन आदेशों को निरस्त करके जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी के पद पर डीपीई की तैनाती की जाए।

हिमाचल प्रदेश डीपी संघ की एक्शन प्लान कमेटी की बुधवार को वर्चुअल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रधान सचिव एवं एक्शन प्लान कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।

कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी के सात पद खाली चले हैं और विभिन्न पाठशालाओं में कार्यरत वरिष्ठ डीपीई काफी लंबे समय से पदोन्नति की राह देख रहे हैं। कमेटी हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग व सरकार से मांग करती है कि जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारियों के पद डीपीई की प्रमोशन से जल्दी भरे जाएं और साथ ही प्रदेश की विभिन्न पाठशालाओं में कार्यरत डीपीई की वेतन विसंगति को दूर किया जाए तथा डीपीई को प्रवक्ता पदनाम दिया जाए।

इस मीटिंग में जिला बिलासपुर के प्रधान सुरजीत परमार, ऊना के प्रधान जगजीत सिंह, हमीरपुर के प्रधान दिनेश पटियाल, कांगड़ा के प्रधान दिनेश भास्कर, सिरमौर के प्रधान दिनेश शर्मा, कुल्लू के प्रधान देवचंद, मंडी से दीपक यादव, चंबा से प्रधान योगेश शर्मा, किन्नौर से मोहन सिंह नेगी, सोलन से जसपाल सिंह शामिल हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।