Himachal Pradesh News: कड़की में फंसा तेंदुआ गांव में जा घुसा, लोगों में फैला खौफ
हिमाचल प्रदेश के गांव खमेड़ा में एक तेंदुआ कड़की में फंसा हुआ गांव में घुस गया। इसको देखते ही गांव के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही वनरक्षक राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी कलोल नंद लाल को भी मामले से अवगत कराया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 03:33 PM (IST)
संवाद सहयोगी, शाहतलाई : ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव खमेड़ा खुर्द में शाम करीब साढ़े चार बजे कड़की में फंसा तेंदुआ दहाड़ता हुआ गांव में घुस गया। वहीं कड़की में फंसे तेंदुए को देख कर गांव वाले घबराकर घरों में बंद हो गए। गांव के लोग तेंदुए के आतंक से भयभीत होकर अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव खमेड़ा खुर्द का एक व्यक्ति अपने निजी काम से कहीं जा रहा था कि झाड़ियों से निकल कर अचानक तेंदुआ दहाड़ता हुआ झपट पड़ा। वहीं उक्त ने इस बात की सुचना पूर्व उप प्रधान मदन लाल को दी उन्होंने समय रहते बछरेटू वनरक्षक राजीव कुमार को दी।
Shimla Weather: अभी और करना होगा इंतजार, लाहुल स्पीति नहीं जा सकेंगे पर्यटक, ओलावृष्टि का यलो अलर्टवनरक्षक राजीव कुमार सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी कलोल नंद लाल को अवगत कराया। उधर गांव में घायल अवस्था में तेंदुआ के दहाड़ने की आवाज सुनते ही अपरा-तफरी मच गई। जबकि स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूरदराज से लोग भी तेंदुए को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। वहीं तेंदुआ का दहना पांव कड़की में फंस जाने के कारण तेंदुआ दहाड़ता हुआ इधर-उधर भाग रहा था। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए घायल अवस्था में तेंदुआ झाड़ियों में जा घूसा। मगर ग्रामीण वहां पर शोर मचाने लगे तो तेंदुआ गहरी ढांक में पेड़ पर चढ कर छिप गया।
वन विभाग वन खंड अधिकारी कोलका, ज्ञान सिंह,वन खंड अधिकारी जगमोहन, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेकर कड़ी मकसद के साथ करीब ढाई घंटे तक चले आप्रेशन के पश्चात तेंदुआ को बेहोश किया। इसके पश्चात वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायल तेंदुए को रस्सों के साथ बड़ी सूझबूझ के साथ पेड़ से नीचे उतरा।क्षेत्र के लोगों का मानना है कि वन विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार लगातार हो रहा है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अवैध शिकार करने वाले शिकारियों ने खरगोश, जंगली सूअर सहित कई अन्य छोटे जानवरों को मारने के मकसद से यह कड़की लगाई थी जिसमें मादा तेंदुआ फंस गई। उनका कहना है कि अवैध शिकार करने वालों को न तो पुलिस का खौफ है और न वन विभाग की कार्रवाई करता है।
Himachal News: दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकातजब इस संदर्भ में वन विभाग कलोल के वन परिक्षेत्र अधिकारी नंद लाल से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि दसलेहडा पंचायत के गांव खमेड़ा खुर्द में घायल अवस्था में मादा तेंदुआ को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस कड़की में मादा तेंदुआ फंसी थी उसे कब्जे में ले लिया है। मादा तेंदुआ की उम्र करीब साढ़े चार वर्ष के करीब है। अब इस मादा तेंदुआ को उपचार के पश्चात टुटीकंडी शिमला भेज दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।