Move to Jagran APP

Himachal Pradesh News: बेटे ने बेची पिता की कार, पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

हिमाचल प्रदेश के स्‍वारघाट में एक बेटे ने अपने पिता की कार बेच दी। पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। ऐसे में अब उन्होंने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
बेटे ने बेची पिता की कार, पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला
जागरण संवाददाता, स्वारघाट: पुलिस थाना स्वारघाट के तहत पिता ने बेटे पर पुलिस में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उसके बेटे ने बिना उसकी रजामंदी के ही उसकी स्कॉरपियो कार को कहीं बेच दिया है। ऐसे में अब उन्होंने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Himachal Pradesh: पांवटा साहिब में पिकअप से देवदार के 34 स्लीपर बरामद, चालक के खिलाफ छानबीन शुरू

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृजलाल पुत्र दयाराम ठाकुर निवासी कुटैहला तहसील श्रीनयना देवी ने 10 फरवरी को थाना स्वारघाट में शिकायत दी है। बृजलाल ने बताया कि उसकी स्कॉरपियो कार एचपी 24 सी 0007 नंबर, मॉडल 2009 गाड़ी को मेरे बेटे ने बिना मेरी रजामंदी कहीं बेच दिया है। गाड़ी के सारे कागज भी गाड़ी में ही रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा राकेश कुमार काफी समय से घर से फरार चल रहा था। मेरी गाड़ी एक चाबी उसके पास रहती थी।

तीन फरवरी को जब मेरी गाड़ी मेरे होटल हिमाचल हिल पर खड़ी थी तो सुबह करीब 6:55 पर मैनें गाडी का इंजन शुरू होने की आवाज सुनी। मैं होटल के मुख्य कमरे में लेटा हुआ था। आवाज सुनने के बाद मैनें खिडकी से बाहर झांक कर देखा तो मेरा बेटा राकेश कुमार मेरी गाडी को लेकर कीरतपुर की तरफ भाग गया। इसका मैनें पीछा भी किया, लेकिन वह पकड में नहीं आया। उसके बाद उसके मोबाइल फोन स्विच आफ हो गए। मैने उसके दोस्तों से पता किया तो उन्होंने बताया कि वो कहीं घूमने चला गया है।

Himachal Pradesh: युवक पर तलवार से हमला, जान से मारने का प्रयास; पुलिस ने शुरू की छानबीन

बृजलाल ने बताया कि मैं उसके आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन मेरे किसी विश्वसनीय जानकारी ने बताया कि मेरे बेटे राकेश कुमार ने उस गाडी को बेच दिया है। पिता ने बताया कि मुझे मेरे बेटे के दोस्तों का फोन आ रहा है और वह पूछ रहे हैं कि उसका बेटा उनसे संपत्ति उसके नाम करने के बारे में कह रहा है। ऐसे में बृजलाल ने पुलिस को बताया कि मुझे मेरे बेटे से अब जानमाल के नुकसान का डर है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।