Diwali 2023: दिवाली को लेकर बाजार हुए गुलजार, खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़; जानिए लोगों को क्या भा रहा इस बार
Himachal Pradesh Diwali 2023 हिमाचल प्रदेश में दिवाली को लेकर बाजार सज गए हैं। लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बिलासपुर शहर के साथ ही घुमारवीं बरठीं व भगेड़ व बरमाणा में छोटी दीपावली पर बाजार गुलजार रहे। लोगों ने गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खील व खिलौने के अलावा मिठाई खरीदी। पटाखों की भी खरीददारी की गई। मिट्टी की मूर्तियां साइज के हिसाब से बेची गई।
दुकानदारों के चेहरों पर दिखी रौनक
मिठाई व पटाखों की दुकानों पर रही भीड़
मिठाई के साथ ही ड्राई फ्रूट की दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई। शहर की प्रमुख मिठाई की दुकानों में लड्डू, काजू कतली, बेसन, बर्फी के साथ ही रसगुल्लों की जमकर बिक्री हुई। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने गिफ्ट पैक भी जमकर खरीदे।पुलिस व अग्निशमन विभाग अर्लट
त्योहारी सीजन पर हर तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन व अग्निशमन विभाग अर्लट हो गया है। अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो तो बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित अग्नि शमन केंद्र पर 28 कर्मचारी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह 24 घंटे के लिए तैयार हैं। यह भी पढ़ें: Bilaspur News: फरवरी से शुरू होगी कुटवांगड़ पेयजल योजना , 20 पंचायतें होंगी लाभान्वित; सतलुज नदी से 80 लाख लीटर पानी होगा लिफ्टटेंडर तैयार रखे गए हैं
बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व नयनादेवी में वाटर टेंडर तैयार रखे गए हैं तथा जिला में आगजनी की घटना से निपटने के लिए 78 कर्मचारी तैनात किए गए है। बाजार में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला के विभिन्न कस्बों बिलासपुर, घुमारवीं, भगेड़, बरठीं, बरमाणा व शाहतलाई में पुलिस गश्त की व्यवस्था की थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।बिलासपुर में दिवाली के त्योहार को देखते हुए विभाग पूरी तरह से तैयार है। चारों अग्निशमन केंद्रों पर 24 घंटे के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों व गौशालाओं के नजदीक पटाखे न चलाएं। -जितेंद्र कुमार, प्रभारी अग्नि शमन केंद्र बिलासपुर।
दिवाली के त्योहार को देखते हुए पुलिस की गश्त बढा़ दी गई है। पुलिस हर स्थिति पर पूरी नजर रख रही है ताकि लोग शांति पूर्वक दिवाली का त्योहार मना सकें। -मदन धीमान, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता बिलासपुर।