Move to Jagran APP

बड़े स्कूलों को टक्कर दे रहे सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में बाल बाटिका का शुभारंभ किया और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 08:03 PM (IST)
Hero Image
बड़े स्कूलों को टक्कर दे रहे सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी

जागरण टीम, घुमारवीं/दकड़ी चौक : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में बाल वाटिका का शुभारंभ किया। इसके बाद शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे मेरिट में आ रहे हैं। यहां पढ़ाई कर रहे बच्चे बडे़ स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुणवान व्यक्तित्व के विकास के लिए ऐसे संस्थानों की अधिक आवश्यकता है। बच्चे बीज की तरह होते हैं। आरंभ से ही उन्हें सही दिशा देने व बेहतरीन व्यक्तित्व के विकास के लिए शिशु वाटिका महत्वपूर्ण योगदान देगी। सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षा के प्रति योगदान को इस बात से आंका जा सकता है कि यहां के 435 विद्यार्थियों को लैपटाप दिए गए हैं।

जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अमी चंद शर्मा ने घुमारवीं में आदर्श बाल वाटिका की स्थापना के लिए राजिंद्र गर्ग की ओर से दो लाख 76 हजार रुपये देने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत उपाध्यक्ष डा. प्रेम लाल शर्मा, प्रबंध समिति अध्यक्ष रविकांत शर्मा, उपाध्यक्ष रामस्वरूप, प्राचार्य धनवीर ठाकुर, छात्र स्कूल घुमारवीं के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, छात्रा स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण डोगरा, प्रबंधक सतीश शर्मा, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री ओंकार चंद, सोहन सिंह ठाकुर, शांति स्वरूप मेहता, लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता रमेश कैंथ, स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।

इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में नौवें स्थान पर रही वाणी गौतम, भूमिका व हर्षिता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। जमा दो कक्षा के दीपक, आस्था, हिमाशु, शिवांगी, नमिता, कनिका ढटवालिया, कनिका शर्मा, सौरव व अंजलि को भी सम्मानित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।