Adventure Sports: खुशखबरी! अब सिर्फ मनाली ही नहीं बिलासपुर में भी ले सकते हैं एडवेंचर स्पोटर्स का आनंद, 19 जनवरी से होगा शुरू
Adventure Sports in Bilaspur अब सिर्फ मनाली ही नहीं बिलासपुर में भी एडवेंचर स्पोटर्स का आनंद लिया जा सकेगा। इस उत्सव के जरिये पर्यटकों को यह संदेश देना है कि एडवेंचर स्पोटर्स सिर्फ मनाली में ही नहीं होता है बल्कि बिलासपुर में भी पर्यटक एडवेंचर स्पोटर्स का लाभ ले सकते हैं। यह उत्सव पर्यटकों को बिलासपुर में रुकने के लिए आकर्षित करेगा।
मुनीष गारिया, बिलासपुर। बिलासपुर में 19 जनवरी से शुरू होने वाला एडवेंचर स्पोटर्स उत्सव सीधे तौर पर मनाली जाने वाले पर्यटकों को कुछ समय यहां रोकने का एक तरीका है। इस उत्सव के जरिये पर्यटकों को यह संदेश देना है कि एडवेंचर स्पोटर्स सिर्फ मनाली में ही नहीं होता है, बल्कि बिलासपुर में भी पर्यटक एडवेंचर स्पोटर्स का लाभ ले सकते हैं।
इस उत्सव न केवल पर्यटकों को बिलासपुर में रुकने के लिए आकर्षित करेगा, बल्कि इससे जिला प्रशासन की आय का जरिया भी मिल गया है।
सागर झील में मंडी भराड़ी स्थान पर किया जाएगा उत्सव का आयोजन
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर के साथ लगते गोविंद सागर झील में मंडी भराड़ी स्थान पर इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी से शुरू होने वाला यह उत्सव 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जो भी एडवेंचर स्पोटर्स से जुड़ी हुई गतिविधियां करवाई जाएंगी, उसके लिए संबंधित कंपनी से शुल्क लिया जाएगा।यह भी पढ़ें: Himachal: स्कूटी से भरी आसमान में उड़ान, हैरतअंगेज पैराग्लाइडिंग देख लोग हुए हैरान; प्रशासन पर भी उठे सवाल
जिला प्रशासन ने हरियाणा की जिस कंपनी को यह जिम्मेवारी दी है, उस कंपनी को हर सप्ताह एक लाख रुपये और जीएसटी जिला प्रशासन को देनी होगी। साहसिक खेलों का आयोजन करने वाली कंपनी पहले ही ऊना में इसका सफल ट्रायल कर चुकी है।