हिमाचल की सैर पर अब और आएगा मजा, एडवेंचर एक्टिविटिज का होगा भरपूर डोज; अब ये गतिविधि हुई शुरू, नियम भी होंगे तैयार
हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर से पैरासेलिंग और पैरामोटर (Parasailing and Paramotor in Himachal) साहसिक गतिविधियों की पहली बार शुरुआत हो गई है। ऐसे में अब प्रदेश में इन दोनों गतिविधियों के लिए नियम बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को नियमों का ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश जारी किए हैं। पैरामोटर गतिविधि ज्यादा गंभीर है क्योंकि इसके लिए पायलट का होना जरूरी है।
मुनीष गारिया, बिलासपुर। Himachal News: हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर से पैरासेलिंग और पैरामोटर (Parasailing and Paramotor in Himachal) साहसिक गतिविधियों की पहली बार शुरुआत हो गई है। नई शुरुआत के साथ ही इन गतिविधियों के लिए नियमों की जरूरत भी महसूस होने लगी है।
पैरासेलिंग और पैरामोटर हिमाचल में हुई शुरू
ऐसे में अब प्रदेश में इन दोनों गतिविधियों के लिए नियम बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को नियमों का ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश जारी किए हैं। पैरासेलिंग और पैरामोटर दोनों ही गतिविधियां अभी तक हिमाचल में शुरू नहीं हुई थीं। हालांकि यह दोनों की गतिविधियां पैराग्लाइडिंग का स्वरूप हैं, लेकिन पैरामोटर गतिविधि ज्यादा गंभीर है, क्योंकि इसके लिए पायलट का होना जरूरी है।
पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा बिलासपुर
जिला बिलासपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। पहले बंदलाधार को पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित किया गया तो अब गोबिंदसागर झील में सालभर पैरासेलिंग और पैरामोटर जैसी गतिविधियां करवाने की योजना है।पैरासेलिंग और पैरामोटर के लिए संचालन और पैमाना नहीं हुआ तय
पर्यटन विभाग इस दिशा में लगातार कदमताल तो कर रहा है लेकिन इसके विपरीत न तो इन दोनों गतिविधियों को संचालित करने वाला प्रदेश में कोई इच्छुक व्यक्ति सामने आया है और न ही अभी तक इसका कोई पैमाना तय किया गया है, ताकि प्रदेश के युवाओं को इस तरह की साहसिक गतिविधियों के साथ स्वरोजगार मिल सके।
चयनित झीलों के किनारों व साइट के टेंडर लगाए जाएंगे
सालभर यह गतिविधियां चलानी हैं तो इसके लिए चयनित झीलों के किनारों व साइट के टेंडर लगाए जाने जरूरी हैं। अगर पर्यटन विभाग के प्रयास सफल रहते हैं तो प्रदेश का यहां युवा वर्ग यहां स्वरोजगार की राह पर चल सकता है।क्या होती है पैरासेलिंग?
पैरासेलिंग मुख्य रूप से एक मनोरंजक साहसिक गतिविधि है। पैराग्लाइडिंग के विपरीत, पैरासेलिंग में एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया पैराशूट होता है जिसे पैरासेल कहा जाता है। पैरासेल को या तो नाव या वाहन द्वारा खींचा जाता है और आपरेटर के पास इसका नियंत्रण होता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।