'मेरा भोला है भंडारी' सिंगर के मुरीद हुए पीएम मोदी, शेयर किया भगवान राम पर गाया गाना; एक्स पर लिखी ये बात
हिमाचल के हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) ने अपने गानों से देश भर में धूम मचा दी है। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम का एक गाना अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इसे काफी पंसद किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हंसराज के अयोध्या आए मेरे प्यारे राम गाने की सराहना की है।
डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। अपने गानों से दिल जीतने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। 'मेरा भोला है भंडारी' से लोकप्रियता हासिल करने वाले यह सिंगर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम का एक गाना अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इसे काफी पंसद किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने की सराहना
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी हंसराज के 'अयोध्या आए मेरे प्यारे राम' (Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram) गाने की सराहना की है। पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर गाना शेयर कर लोगों से इस गाने को सुनने की अपील की है। मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। बता दें सोशल मीडिया पर हंसराज के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए… #ShriRamBhajan https://t.co/kDSO8SNzxW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
हिमाचल के सरकाघाट में गर्लफ्रेंड संग लिए थे फेरे
बता दें दो महीने पहले सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिमाचल के सरकाघाट में फेरे लिए थे। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी थी। यह कपल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद 2019 में 'मेरा भोला है भंडारी' (Mera Bhola Hai Bhandari) गाने से हंसराज को काफी लोकप्रियता मिली।यह भी पढ़ें: Baba Hansraj Raghuwanshi : महादेव की कृपा से कैंटीन में काम करने वाला बन गया स्टार... हंसराज रघुवंशी ने खोला जटाओं का राज
बॉलीवुड में डेब्यू
सिंगर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 'पल-पल दिल के पास' गाने से किया था। इसके बाद ओएमजी 2 (OMG 2) के गाने 'ऊंची-ऊंची वादियों में' भी उनकी आवाज सुनने को मिली। बता दें रघुवंशी ने कई फेमस गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने 'लागी लगन शंकरा', 'शिव समा रहे मुझ में' जैसे कई गानें गाए हैं। साथ ही इन गानों को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद भी किया गया।
यह भी पढ़ें: Hansraj Raghuvanshi Wedding: सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गर्लफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, फोटो शेयर कर दी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।