Himachal Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, 20.61 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में अपराधों को कम करने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। शनिवार को चिट्टे का केंद्र बिंदु बने बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपित से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 18 Feb 2023 04:12 PM (IST)
बिलासपुर,संवाद सहयोगी। हिमाचल प्रदेश में अपराधों को कम करने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में हिमाचल के बिलासपुर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा चिट्टा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के परिणाम सामने आने लग पड़े हैं। चिट्टे का केंद्र बिंदु बने बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपित से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
नशे का अवैध कारोबार कर रहा था आरोपित
पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपित से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सुनील कुमार उर्फ डैनी निवासी खैरियां तहसील सदर जिला बिलासपुर का रहने वाला है। आरोपित पिछले काफी समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहा था तथा पुलिस की राडार पर था।यह भी पढ़ें Manali News: सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग मार्ग पर स्नो गैलरी के पास फिर हिमस्खलन, आधे घंटे बंद रहा रास्ता
पुलिस की एसआईयू टीम ने कसा शिकंजा
शनिवार को पुलिस की एसआईयू टीम डियारा सेक्टर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आरोपित डियारा से पैदल राष्ट्रीय उच्च मार्ग की ओर आ रहा था।पुलिस पार्टी को सामने देखकर आरोपित ने अपनी जेब से कुछ सामान निकालकर मैदान की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर संबंधित सामान को ढूंढकर जब उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा पाया गया। आरोपित पेशे से चालक है और औद्योगिक क्षेत्र में एक गाड़ी चलाता है।
यह भी पढ़ें Dharamshala News: बैजनाथ में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ
चिट्टे के कारोबारियों पर कस रही नकेल
पुलिस द्वारा इस महीने की 18 फरवरी तक ही 370.79 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है तथा इसके आरोप में 15 आरोपितों को चिट्टे के साथ जबकि चार लोगों की चिट्टे के व्यापार में पाई गई संलिप्तता के आरोप में चार आरोपित गिरफ्तार किए हैं। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार उर्फ डैनी के विरूद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।