Move to Jagran APP

Himachal: आठ मिनट तक पूर्व विधायक को पीटते रहे हमलावर, CCTV फुटेज आया सामने; गाड़ियों में लाए थे अपने साथ कई हथियार

23 फरवरी को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bilaspur Crime News ) पर कुछ हमलावरों ने कई हथियारों के साथ हमला बोला। दरअसल एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें जिख रहा है कि बदमाश सुनियोजित ढंग से पूर्व विधायक पर हमला करने आए थे। इस आट मिनट की वीडियो में हमलावर पूर्व विधायक को पीटते रहे। वहां मारने वाले लगो कम थे और देखने वाले ज्यादा।

By munish ghariya Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 28 Feb 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
Bilaspur News: सुनियोजित ढंग से हुआ था पूर्व विधायक पर हमला। फोटो-एक्स हैंडल
मुनीष गारिया, बिलासपुर। रेलवे लाइन निर्माण कर रही कंपनी के कार्यालय जबली में 23 फरवरी को बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले (Attackers beat up former MLA Bumber Thakur) के मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक बंबर ठाकुर और आरोपितों के बीच कई माह से विवाद चल रहा था।

 हमला करने की मंशा से आए थे आरोपित

23 फरवरी को बंबर ठाकुर के घटनास्थल पर जाने की सूचना मामले के आरोपितों को भी मिल चुकी थी। इस कारण वह अपने कई साथियों को साथ लेकर आए थे। आरोपित घटनास्थल पर बात करने एवं चर्चा करने के लिए नहीं आए थे, बल्कि हमला करने की योजना बनाकर ही आए थे।

दोनों गुटों के बीच करीब आठ मिनट तक की लड़ाई

इसके लिए उन्होंने अपनी गाड़ियों में हॉकी सहित अन्य हथियार रखे थे, जिन्हें गत दिनों पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया गया है कि दोनों गुटों के बीच करीब आठ मिनट तक लड़ाई हुई।

यह भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में नशा तस्करी का भंडाफोड़, चरस मामले में तीन लोग गिरफ्तार; एक किलो नशीला पदार्थ बरामद

पहले दोनों पक्षों के बीच आपस में मौखिक तौर पर विवाद और कहासुनी होती रही। इसके बाद 11:18 बजे आरोपितों ने बंबर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया। जमीन पर लेटाकर उन्होंने बंबर ठाकुर को आठ मिनट तक पीटा। 11:26 बजे तक आरोपितों ने बंबर ठाकुर को पीटा।

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले कम ही लोग थे, लेकिन अधिकतर लोग वहां देख ही रहे थे। विवाद होने के बाद बंबर ठाकुर के पक्ष में उनके समर्थक व स्थानीय करीब दो सौ से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: Shimla Murder Case: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तेजधार हथियार से युवक की हत्या करने वाला आरोपी काबू, हरियाणा में हुई गिरफ्तारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।