Chamba Weather News: पांगी घाटी में खिली धूप पर नहीं मिली राहत, 29 मार्ग बारिश और बर्फबारी के कारण है बंद
हिमाचल में सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पांगी घाटी में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। पांगी घाटी में रविवार को मौसम साफ रहने व अच्छी धूप खिलने के बाद भी इसका संपर्क शेष विश्व से नहीं जुड़ पाया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 08:10 AM (IST)
चंबा, जागरण टीम। हिमाचल में सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। घाटी में मौसम तो साफ है, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी है। जिला चंबा की बात करें तो मौसम पूरी तरह से साफ तो रहा, लेकिन, भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण पैदा हुई दिक्कतों से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल पाया है। हालांकि, अधिकतर समस्याओं का हल हो चुका है। पांगी घाटी में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। पांगी घाटी में रविवार को मौसम साफ रहने व अच्छी धूप खिलने के बाद भी इसका संपर्क शेष विश्व से नहीं जुड़ पाया।
यह भी पढ़ें Chamba News: सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज से फिर खुले स्कूल, नए सिरे से दाखिले होंगे शुरू
यहां करीब 26 मार्गों पर भारी बर्फ जमी हुई है, जिस कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में भी तीन मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए हैं। पांगी घाटी में वीरवार से शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर शनिवार तक जारी रहने से जहां किलाड़ मुख्यालय में करीब ढाई फुट तक बर्फबारी हुई है। वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में साढ़े तीन फुट तक बर्फबारी हुई, जिस कारण व्यवस्थाओं के पटरी पर लौटने में समय लग सकता है। पांगी में बर्फबारी के कारण ग्राम पंचायत फिंदरू के फिंडपार गांव में फिली पत्नी जगत राम की मकान की छत भी टूट गई है। प्रधान ग्राम पंचायत फिन्द्री ईश्वर दत्त ने इसकी पुष्टि की है।
किलाड़ में कुछ घंटे तक मिली बिजली घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण यहां बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। हालांकि, रविवार को किलाड़ मुख्यालय में विद्युत बोर्ड की ओर से कुछ समय के लिए बिजली दी गई। जबकि, शेष घाटी में बिजली व्यवस्था को बहाल करने में अभी और समय लग सकता है। विद्युत बोर्ड की ओर से घाटी में बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। भारी बर्फबारी के कारण घाटी में जगह-जगह विद्युत लाइनें टूट चुकी हैं। वहीं, खंभों को भी नुकसान हुआ है।
सड़कें, ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं प्रभावित
जिला चंबा में भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण करीब 29 मार्ग बंद पड़े हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक मार्ग पांगी में बंद हैं। यहां पर करीब 26 मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हैं। जबकि, इसके अलावा भरमौर में भी तीन मार्ग बंद हैं। वहीं, रविवार को करीब 66 ट्रांसफार्मर बंद रहे। हालांकि, विद्युत बोर्ड की ओर से करीब सौ ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई है। उक्त सभी 66 ट्रांसफार्मर पांगी के हैं। इसके अलावा चार पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें से एक चंबा तथा तीन भरमौर में प्रभावित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।