Move to Jagran APP

Covid Booster Dose: कोरोना को मात देने के लिए तैयार हो रहा चंबा, एक महीने बाद लगने लगी बूस्टर डोज

एक महीने के बाद जिला चंबा में लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। बूस्टर डोज खत्म होने के चलते लोगों ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जाना छोड़ चुके थे लेकिन अब एक बार फिर से बूस्टर डोज लगने शुरु हो गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:37 AM (IST)
Hero Image
कोरोना को मात देने के लिए तैयार हो रहा चंबा
चंबा,जागरण संवाददाता। एक महीने के बाद जिला चंबा में लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। एक लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास स्टॉक खत्म होने के कारण लोगों को एक महीने से बूस्टर डोज नही लग पा रही थी।

लोग डोज लगवाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जा तो रहे थे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा था, क्योंकि विभाग के पास उन्हें लगाने के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध ही नहीं थी। जिला से राज्य को डोज उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड भेजी गई थी। इस डिमांड को पूरा करने में विभाग को एक महीने का समय लग गया।

यह भी पढ़ें Manali Weather: बर्फबारी के साथ चल रही तूफानी हवा; सड़कें बंद, बिजली आपूर्ति ठप

केंद्र ने दिया था आदेश

विदेशों में कोरोना बेकाबू होने के बाद केंद्र ने राज्य को सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन राज्य के पास स्टॉक की कमी होने के कारण जिला चंबा में पात्र एक लाख से अधिक लोगों को यह डोज नहीं लगाई जा रही थी।

सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में लग रहा डोज

रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों के लोग बूस्टर डोज लगाने को लेकर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जा रहे थे, लेकिन उन्हें यह कहकर वापस लौटाया जा रहा था कि विभाग के पास स्टॉक खत्म है। स्टाक आते ही उन्हें बूस्टर डोज लगा दी जाएगी। यह बात लोग पिछले एक महीने से सुन रहे थे। इसके चलते लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में भी जाना छोड़ दिया था, लेकिन अब लोग किसी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर बूस्टर डोज लगवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें Shimla: सीएम सुक्खू ने किया ऐलान, हिमाचल में दुग्ध संग्रहण के लिए शंकुल स्तर पर स्थापित होंगे चिलिंग प्वाइंट्स

अधिक पात्र लोगों को लगाई जानी है बूस्टर डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. शैलजा सूर्या ने कहा कि राज्य से बूस्टर डोज का स्टॉक चंबा पहुंच चुका है। वीरवार को सभी स्वास्थ्य खंडों को बूस्टर डोज भेज दी गई। अब पात्र लोग सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।