Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ड्रैगन बोट रेस में चंडीगढ़, हरियाणा व कर्नाटक बने विजेता

जिला चंबा के तलेरू में चल रही द हिमालयन घोरल राष्ट्रस्तरीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप वीरवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Nov 2021 07:56 PM (IST)
Hero Image
ड्रैगन बोट रेस में चंडीगढ़, हरियाणा व कर्नाटक बने विजेता

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जिला चंबा के तलेरू में चल रही द हिमालयन घोरल राष्ट्रस्तरीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप वीरवार को संपन्न हो गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

एसडीएम सलूणी डा. स्वाति गुप्ता व एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि अंतिम दिन के मुकाबले भी काफी रोचक हुए। पुरुष वर्ग के 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश पहले, जम्मू-कश्मीर दूसरे व त्रिपुरा तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने पहला, मध्यप्रदेश ने दूसरा व हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पहला व केरल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

मिले-जुले वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा पहले, केरल दूसरे व दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। मिलेजुले वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने पहला, महाराष्ट्र ने दूसरा व चंडीगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 200 मीटर की डी -10 श्रेणी ड्रैगन बोट रेस के फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने पहला, हरियाणा ने दूसरा व मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ पुरुष वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने पहला, महाराष्ट्र ने दूसरा व हरियाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिले-जुले वर्ग की 200 मीटर की ड्रैगन बोट रेस के फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने पहला, हरियाणा ने दूसरा व महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग के 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पहला, जम्मू-कश्मीर ने दूसरा व मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कनिष्ठ मिले-जुले वर्ग की 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पहला, जम्मू-कश्मीर ने दूसरा व महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 200 मीटर की डी -20 की श्रेणी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा पहले, चंडीगढ़ दूसरे व केरल तीसरे स्थान पर रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर