Move to Jagran APP

Himchal Pradesh: तीन सितंबर से भरमौर व गौरीकुंड हेलीपैड के बीच मिलेगी हेली टैक्सी सेवा, इतना होगा किराया

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान मिलने वाली हेली टैक्सी सेवा श्रद्धालुओं को तीन सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार हेली टैक्सी के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं के माध्यम से महज एक कंपनी की ओर से ही भाग लिया गया। एक तरफ से हेली टैक्सी के माध्यम से सफर करने पर यात्रियों को 4500 रुपये चुकाने होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Himchal Pradesh: तीन सितंबर से भरमौर व गौरीकुंड हेलीपैड के बीच मिलेगी हेली टैक्सी सेवा
भरमौर, संवाद सहयोगी। उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान मिलने वाली हेली टैक्सी सेवा श्रद्धालुओं को तीन सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। तीन सितंबर से शुरू होकर हेली टैक्सी सेवा आगामी 22 सितंबर तक जारी रहेगी। ऐसे में श्रद्धालु करीब 11 दिन के इंतजार के बाद हेली टैक्सी के माध्यम से भरमौर से गौरीकुंड तथा गौरीकुंड से भरमौर तक का सफर कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं को हेली टैक्सी सेवा का करीब 19 दिनों तक लाभ मिलेगा

यदि किसी कारणवश भरमौर स्थित हेलीपैड़ से हेली टैक्सी सेवा प्रभावित होती है तो होली स्थित हेलीपैड़ से हवाई उड़ानें जारी रहेंगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को हेली टैक्सी सेवा का इस बार करीब 19 दिनों तक लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस बार हेली टैक्सी के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं के माध्यम से महज एक कंपनी की ओर से ही भाग लिया गया।

Himachal: 23 व 24 अगस्त को बंद रहेंगे मंडी के सभी शिक्षण संस्थान, भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया निर्णय

दो बार आयोजित निविदा प्रक्रिया में एक ही कंपनी थंबी एविएशन की ओर से भाग लेने पर इसी कंपनी को हेली टैक्सी उड़ान की जिम्मेवारी सौंप दी गई है। 

9000 में भरमौर से गौरीकुंड व गौरीकूंड से भरमौर पहुंचेंगे

श्रद्धालु इस बार श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड तथा गौरीकुंड से भरमौर पहुंचने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। दोनों तरफ की उड़ान के लिए 9000 रुपये किराया तय किया गया है। यानी एक तरफ से हेली टैक्सी के माध्यम से सफर करने पर यात्रियों को 4500 रुपये चुकाने होंगे।

बीते वर्ष की तुलना में इस बार प्रति यात्री 1602 रुपये अधिक किराया तय किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2022 में भरमौर से गौरीकुंड के लिए आवाजाही करने को लेकर हेली टैक्सी के माध्यम से 7398 रुपये किराया तय किया गया था। जबकि, इससे पूर्व वर्ष 2019 में मणिमहेश यात्रा के दौरान मिली हेली टैक्सी सेवा में आवाजाही करने के लिए 5500 रुपये किराया तय किया गया था। लेकिन, इसके बाद दो वर्ष तक कोरोना काल के दौरान यात्रा के लिए महज जरूरी परंपराएं ही निभाई गईं थी।

Himachal कैबिनेट से लोगों को मिली बड़ी सौगात, दिहाड़ी-बिजली और पानी समेत इन सुविधाओं पर मिली राहत

मणिमहेश यात्रा के दौरान मिलने वाली हेली टैक्सी सुविधा को लेकर किराया व तारीख सुनिश्चित कर ली गई है। तीन सितंबर से हेली टैक्सी सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। नवीन तंवर, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।