Move to Jagran APP

हिमाचल को मिला दीवाली गिफ्ट: PM मोदी कल करेंगे क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास, 11 करोड़ से स्थापित होगी आधुनिक मशीनरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नए भवन में बनने वाली 50 बिस्तरों वाली क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इस यूनिट में ऑक्सीजन वेंटिलेटर आधुनिक बिस्तर ईसीजी डिजिटल एक्स-रे सहित विशेषज्ञ और अन्य स्टाफ की अलग से व्यवस्था रहेगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को करीब 11 करोड़ का बजट जारी कर दिया है।

By Chamba Office Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 28 Oct 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
PM मोदी चंबा में करेंगे क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास।
संवाद सहयोगी, चंबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंडित जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल स्थित भवन केबी व सी ब्लाक में शुरू होने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 11 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट में मशीनरी खरीद के लिए ‎राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बकायदा नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) कंपनी ने करार भी कर लिया है।

वहीं केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को करीब 11 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। जिसमें से प्रदेश सरकार ने चंबा कॉलेज प्रबंधन को मशीनरी खरीदने के लिए 6.89 लाख का बजट भी जारी कर दिया है। लिहाजा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के नए भवन में मरीजों को 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर यूनिट की सुविधा मिलेगी।

घायल मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

क्रिटिकल केयर यूनिट में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आधुनिक बिस्तर, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे सहित विशेषज्ञ और अन्य स्टाफ की अलग से व्यवस्था रहती है, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके। इसके शुरू होने से जिला के गंभीर बीमारी सहित घटना दुर्घटना में घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

क्रिटिकल केयर यूनिट के शिलान्यास के अवसर पर सांसद कांगड़ा चंबा डा. राजीव भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया डलहौजी के विधायक, डीएस ठाकुर, भरमौर के विधायक डा. जनक राज, पूर्व विधायक चंबा सदर पवन नैयर, चुराह के विधायक हंस, राज चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर सहित भाजपा के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा उपायुक्त, कॉलेज प्राचार्य सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

29 अक्तूबर को सरोल स्थित मेडिकल कालेज के बी व सी ब्लॉक में क्रिटिकल केयर यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। जिसकी औपचारिक्ताएं पूरी की जा रही हैं।

- डा.पंकज गुप्ता,प्रचार्य मेडिकल कालेज चंबा

यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से सहमा शिमला का कारोबारी, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।