Lok Sabha Election 2024: कठिन डगर, मुश्किल पहाड़... पोलिंग पार्टी ने 15 KM पैदल चलकर तीन मतदाताओं से डलवाए वोट
Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में एक जून को मतदान होना है। इसी क्रम में पोलिंग टीम दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दे रही है ताकि वे मतदान दे सके। चुवाड़ी के चक्की गांव में टीम ने कठिन रास्ता पैदल तय कर तीन मतदाताओं से वोट डलवाए। इसके लिए पोलिंग टीम ने पैदल करीब 15 किलोमीटर का रास्ता तय किया।
संवाद सहयोगी, चुवाड़ी। Himachal Lok Sabha Election 2024: 15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई। हर पग किसी परीक्षा से कम नहीं था मगर हौसला बुलंद था। चढ़ाई के अंतिम छोर पर पोलिंग पार्टी के आने के इंतजार में बैठे थे तीन ऐसे मतदाता, जो चलने-फिरने में समर्थ नहीं थे।
चक्की गांव के महिंद्र सिंह व चिहुं गांव के अश्वनी कुमार व निशा देवी लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालने की उम्मीद आंखों में लिए पोलिंग पार्टी की राह देख रहे थे।
पोलिंग पार्टी ने कठिन रास्ता पैदल तय कर इन तीनों मतदाताओं से वोट डलवाए। मतदाताओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस बात की संतुष्टि थी कि उन्होंने सरकार चुनने में भागीदारी निभाई।
मतदाताओं में दिखी खुशी
दिव्यांग महिंद्र सिंह ने बताया कि वह घर द्वार पर मतदान करके काफी खुश हैं। चुनाव आयोग की ओर से जो सुविधा उन्हें दी गई है, उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। अश्वनी कुमार ने बताया कि वह चलकर मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं। घरद्वार पर मतदान की सुविधा पाकर खुश हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: कांगड़ा में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान में आई गिरावट
निशा देवी ने बताया कि घरद्वार पर जो सुविधा मतदान करने के लिए दी जा रही है। यह उन सभी मतदाताओं के लिए वरदान है, जो कि पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच सकते। उन्होंने मतदान कर अपना दायित्व निभाया है।
बुधवार को पोलिंग पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात के दुर्गम क्षेत्र चक्की में पहुंचकर बुजुर्ग मतदाता से वोट डलवाया। चक्की के साथ ही लगते गांव चिहुं में दो दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाया। पोलिंग पार्टी में रितुल, मदन पाल, प्रकाश सिंह शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।