Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: क्वारसी नाग डल झील के पास बीमार हुआ ट्रैकर, भेड़पालक के डेरे में ली शरण रेस्क्यू टीम रवाना

    धर्मशाला से नाग डल जा रहे राहुल कुमार नामक एक ट्रैकर की तबीयत खराब हो गई। वह क्वारसी क्षेत्र में एक भेड़पालक के डेरे में रुके हुए हैं। भेड़पालक ने पंचायत प्रधान को सूचित किया जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया है। राहुल जन्माष्टमी पर नाग डल में डुबकी लगाने जा रहे थे। प्रशासन का कहना है कि ट्रैकर को सुरक्षित बाहर निकालना उनकी प्राथमिकता है।

    By Suresh Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:49 PM (IST)
    Hero Image
    क्वारसी नाग डल झील के पास बीमार हुआ ट्रैकर, भेड़पालक के डेरे में ली शरण रेस्क्यू टीम रवाना

    संवाद सहयोगी, होली। धर्मशाला से इंद्रहार जोत पार कर क्वारसी नाग डल पहुंचे एक ट्रैकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बीमार ट्रैकर की पहचान राहुल कुमार निवासी डलहौजी-खज्जियार (जिला चंबा) के रूप में हुई है।

    तबीयत खराब होने पर उसने क्वारसी क्षेत्र में एक भेड़पालक के डेरे में शरण ली। अहम बात यह है कि जिस स्थान पर वह रुका हुआ है वहां तक पहुंचने में करीब एक दिन का पैदल सफर और कई नाले पार करने पड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेड़पालक ने यह सूचना ग्राम पंचायत क्वारसी की प्रधान को दी, जिसके बाद उपमंडलीय प्रशासन हरकत में आया और तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया।

    बताया जा रहा है कि राहुल कुमार जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नाग डल में आस्था की डुबकी लगाने धर्मशाला से पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई।

    क्वारसी के पूर्व उपप्रधान मंगत राम ने पुष्टि की कि भेड़पालक ने ट्रैकर की बीमारी की सूचना दी है और वह इस समय चाटा नामक स्थान के पास भेड़पालक के डेरे में है।

    सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना कर दी है। हमारी प्राथमिकता बीमार ट्रैकर को सुरक्षित बाहर निकालना और उसे समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। इलाके की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि राहत और बचाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

    -अजय कुमार, तहसीलदार होली