Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Election 2022: हिमाचल का एक पोलिंग बूथ ऐसा जहां पड़े सिर्फ 4 वोट, बर्फ में 7 किमी पैदल चले कर्मचारी

Himachal Pradesh Assembly Election 2022 एक तरफ दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100% मतदान हुआ वहीं हिमाचल के अकांक्षी जिले में एक पोलिंग बूथ ऐसा था जिसमें सिर्फ चार ही वोट डाले गए। पोलिंग पार्टी को सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

By Virender KumarEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 07:30 PM (IST)
Hero Image
Himachal Election 2022: पथरीले व बर्फीले मार्ग से होकर पोलिंग बूथ की ओर जाते मतदान कर्मी।

चंबा, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, एक तरफ दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100% मतदान हुआ वहीं हिमाचल के अकांक्षी जिले में एक पोलिंग बूथ ऐसा था, जिसमें सिर्फ चार ही वोट डाले गए। चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस पोलिंग बूथ के लिए सड़क होली-नयाग्रां से करीब सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। खड़ी चढ़ाई के साथ ऊबड़-खाबड़ व पथरीले इस मार्ग पर गुजरना हर समय चुनौती भरा होता है। ऊपर से ताजा हिमपात से मार्ग को पार करना और भी खतरनाक बन जाता है। यह सब होने के बावजूद चुनाव कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और ईवीएम को घंटों पीठपर उठाकर मतदान करवाया। इतनी कठिनाइयां झेलने के बाद भी क्योंर मतदान केंद्र पर मात्र चार ही मत पड़े। इनमें भी दो मत स्थानीय मतदाताओं के व दो मत ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के पड़े हैं।

इसलिए पड़े सिर्फ चार वोट

मतदान केंद्र पर कुल चार मत पड़ने से यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दियोल पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्योंर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या 84 है। यहां के बाशिंदे गर्मी के दिनों के छह माह यहीं गुजारते हैं, जबकि सर्दी के छह माह ग्रामीण कांगड़ा सहित निचले क्षेत्रों में बनाए गए घरों में रहते हैं। लिहाजा सर्दी आते ही ज्यादातर ग्रामीण गांव छोड़ निचले इलाकों में जाकर रह रहे हैं, जिसके चलते इस पोलिंग बूथ पर दो स्थानीय लोगों ने ही मतदान किया है।

यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर लगातार तीसरी बार 100 प्रतिशत वोटिंग, तस्‍वीरें

पोलिंग पार्टी की लोग कर रहे तारीफ

उधर, खतरे से भरे बर्फीले मार्ग को पार करने के बाद क्योंर मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद वापस लौटे मतदान कर्मियों के हौसले व जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: बर्फबारी व माइनस तापमान के कारण लाहुल से EVM शिफ्ट, पांगी से भी चंबा पहुंचाई मशीनें

यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: मतदान के बाद निजी वाहन में EVM ले जाने पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, छह कर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मतदान में दून नंबर-1, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट