Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Cloudburst VIDEO: डलहौजी के तलाई में बादल फटा, गांव में पहुंची बाढ़ तो लोगों की निकली चीखें; पुल और गाड़ियां बही

    Chamba Cloudburst चंबा जिले के डलहौजी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। तलाई में नाला उफान पर आने से गुनियाला गांव में बाढ़ आ गई जिसमें कई वाहन बह गए। बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है। बनीखेत के नाले भी उफान पर हैं जिससे घरों में पानी घुस गया है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    जिला चंबा के डलहौजी क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही। जागरण

    संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। Cloudburst In Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। जिला चंबा में बादल फटने की घटना सामने आई है। डलहौजी-तलाई मार्ग पर तलाई नामक स्थान पर बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। नाले में आई बाढ़ नीचे स्थित गुनियाला गांव तक पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुनियाला गांव में नाले की बाढ़ की चपेट में आकर तीन से चार चौपहिया वाहनों सहित कुछ दोपहिया वाहन बह गए। बिजली के ट्रांसफार्मर सहित खंभों व तारों को भी भारी नुकसान हुआ है। गांव में डर का माहौल बना हुआ है।

    डलहौजी के तलाई में नाले में आई बाढ़ जब गांव में पहुंची तो लोगों की चीखें निकल गई। जागरण

    तलाई में बाढ़ में बहा एक भवन

    बनीखेत के नाले भी उफान पर हैं। यहां नालों के समीप स्थित घरों के अंदर तक पानी व कीचड़ पहुंच गया है। तलाई में आई बाढ़ में एक जंजघर भी बादल फटने से बाढ़ की चपेट में आ गया। भूस्खलन होने से डलहौजी के सुभाष चौक से गांधी चौक की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। 

    रॉक गार्डन में नाले में आई बाढ़ बहा ले गई पुल

    देवीदेहरा रॉक गार्डन में नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर एक पुल ढह गया व श्मशानघाट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। पुल ढहने से आसपास के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। बाढ़ का रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं।

    चंबा के सरोल में भूस्खलन के कारण मार्ग बंद होने के कारण फंसे मणिमहेश श्रद्धालु। 

    चंबा-पठानकोट एनएच बंद, हजारों मणिमहेश यात्री फंसे 

    चंबा-पठानकोट एनएच बाथरी के समीप नाल्डा पुल के साथ पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। चंबा पठानकोट एनएच पर वाहनों के पहिये थम गए हैं, इस कारण हजारों मणिमहेश यात्री व अन्य लोग फंसे हुए हैं। यहां काफी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। वहीं, चंबा के घोल्टी में नाले में बाढ़ आने से मोहल्ला में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, चंबा के हरदासपुरा मिंडा में एक रसोईघर में पानी आने से नुकसान हुआ है। 

    जिला चंबा के बनीखेत में सड़क पर बहता पद्धर नाले का पानी। 

    चंबा-भरमौर मार्ग बाधित

    जिला चंबा में रविवार सुबह से हो रही भारी वर्षा के चलते चंबा-भरमौर एनएच सहित कई मुख्य व संपर्क मार्गों पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिस कारण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। चंबा भरमौर एनएच लाहड़ के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण बंद है। मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण की ओर से मशीनरी व कर्मचारियों को इसे बहाल करने के लिए भेज दिया है। भारी वर्षा से चंबा-भरमौर एनएच कलसुईं के समीप भी बंद हो गया है।

    चंबा के ये मार्ग भी बंद

    इसके अलावा चंबा-भटियात वाया जोत, चंबा-खजियार वाया गेट, चंबा-तीसा, शाहपुर-सिहुंता-लाहड़ू तथा तुनुहट्टी-लाहड़ू-चुवाड़ी मार्ग भी भारी बारिश व भूस्खलन के कारण बंद हैं। तीसा-सत्यास मार्ग भारी भारी भूस्खलन के कारण बंद है। रठियार-भनेरा मार्ग पर रठियार नाला में भारी मात्रा में पानी के साथ मलबा सड़क पर बह रहा है, जिस कारण इस मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद है। इसके अलावा सुंडला-भलेई मार्ग पर भलेई नाला के समीप भी भारी भूस्खलन हुआ है। लाहड़ू-ककीरा मार्ग घारी में भूस्खलन के कारण बंद है।

    चंबा में बंद मार्ग को बहाल करने में जुटी मशीनरी। जागरण

    उपायुक्त ने जारी की एडवायजरी

    उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि रविवार सुबह से ही जिला चंबा में भारी वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में लोग जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार की आपदा आने पर पुलिस व प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: भूस्खलन और भारी बारिश से रातभर मनाली फोरलेन पर फंसे रहे हजारों लोग, नौ मील व थलोट में रोके वाहन

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: सुंदरासी में भूस्खलन से 15 घंटे बंद रही मणिमहेश यात्रा, भारी बारिश से रास्ते मुश्किल, हेली टैक्सी पर ब्रेक