Move to Jagran APP

एनएचपीसी कार्यालयों में जश्न-ए-आजादी की धूम

जागरण टीम चंबा डलहौजी एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत व एनएचपीसी चमेरा पावर स्टेशन-एक

By JagranEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 06:29 PM (IST)
Hero Image
एनएचपीसी कार्यालयों में जश्न-ए-आजादी की धूम

जागरण टीम, चंबा, डलहौजी : एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत व एनएचपीसी चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सिविल) संदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया व सुरक्षाकर्मियों की ओर से सलामी दी गई। इस मौके पर महाप्रबंधक (सिविल) संदीप बत्रा, महाप्रबंधक (वित्त) प्रभाकरदास, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा. पुलक तरफदार, उप महाप्रबंधक (वित्त) जयप्रकाश, उप महाप्रबंधक (सिविल) यूएस छेत्री व वरिष्ठ प्रबंधक सूर्य कुमार चौहान व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उधर, एनएचपीसी चमेरा पावर स्टेशन-1 खैरी में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रवेश कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। वहीं, सीआइएसएफ के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक(प्रभारी) प्रवेश कुमार जैन ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों व अमर बलिदानियों को याद किया व सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईएंडसी)अशोक कुमार नेलातुरी, महाप्रबंधक (यांत्रिक) संजय कुमार राय, उपकमांडेंट सीआइएसएफ पंकज रमोत्रा तथा एनएचपीसी के कार्मिकगण व केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

एनएचपीसी सेवा-दो पावर स्टेशन माशका ने 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने उत्सव के उद्घाटन समारोह से पहले सीआइएसएफ टीम और डीजीआर गार्ड की ओर से प्रस्तुत गार्ड आफ आनर में सलामी ली तथा ध्वजारोहण किया। अधिकारी ने भारत के सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एनएचपीसी की ओर से विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यो की रूपरेखा पर भी चर्चा की और अधिकारियों व परिवार के सदस्यों से देश के हर नागरिक के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता के सुनहरे सिद्धांतों का पालन करने का आग्रह किया।

एनएचपीसी, चमेरा-दो व तीन पावर स्टेशन ने 75वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से मनाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-दो एवं तीन पावर स्टेशन एसके संधु ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत पावर स्टेशन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा महाप्रबंधक (प्रभारी) को सलामी दी गई। राष्ट्रगान के उपरांत एसके संधु ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले चमेरा-दो व तीन पावर स्टेशन के कोरोना योद्धाओं डा. आशीष कुमार, डा. प्रशांत, इच्छाराम चौधरी सहित चार पैरा-मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक अनिल कुमार, महाप्रबंधक अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।