'ताल फिल्म की शूटिंग के बाद मिली नई पहचान' जम्मूहार की खूबसूरत वादियां किसी जन्नत से कम नहीं फिर भी पर्यटकों से दूर
Himachal News कश्मीर यूं तो किसी जन्नत से कम नहीं लेकिन हिमाचल में भी ऐसी पहाड़ियां हैं जिनकी खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है। इसी क्रम में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ताल से पहचान पाने वाला जम्मूहार क्षेत्र भी है। पर्यटक यहां आ सके। इसके लिए साल 2020 में करीब पांच करोड़ रुपये का प्रपोजल तैयार करके सरकार को भेजा गया था लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया।
पर्यटकों के लिए की जानी हैं कई व्यवस्थाएं
ताल फिल्म की शूटिंग से मिली थी नई पहचान
फिल्म निर्माता सुभाष घई वर्ष 1999 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म ताल में जम्मूहार की खूबसूरती को कैमरे में कैदकर दुनिया के सामने लाए थे। इस क्षेत्र में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए थे लेकिन सरकारी स्तर पर इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।जम्मूहार बहुत ही खूबसूरत क्षेत्र है। इसे संवारने के लिए उक्त योजना तो बनाई गई थी लेकिन यह अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाई है, जिस कारण लोगों को मायूसी हाथ लगी है।
-अनिल राणा, प्रधान ग्राम पंचायत बाट।
जम्मूहार क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से संवारने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाने जरूरी हैं। यदि सरकार इच्छाशक्ति के साथ कार्य करे तो यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
-मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड।
जम्मूहार क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। यदि इसे पर्यटन की दृष्टि से संवारा जाता है तो निश्चित तौर पर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी।
-देसराज, स्थानीय निवासी।
जम्मूहार क्षेत्र को जब नई राहें नई मंजिलें योजना में शामिल किया गया था तो लगा था कि अब यहां की तस्वीर व तकदीर बदलेगी लेकिन अभी तक योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है।
-तिलक ठाकुर, स्थानीय निवासी।
भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जम्मूहार क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए नई राहें नई मंजिलें योजना में शामिल किया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद इस पर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
-पवन नैयर, पूर्व विधायक सदर चंबा।
जम्मूहार क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसे विकसित करने के लिए भाजपा सरकार की ओर से वादे तो किए गए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। उक्त क्षेत्र को निखारने के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।
-नीरज नैयर, विधायक सदर चंबा।