Manimahesh Yatra 2024: बुधवार को तीन हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 19582 भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मणिमहेश यात्रा 2023 में बुधवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मणिमहेश पहुंच रहे हैं। हेली टैक्सी सेवा भी जारी है। बुधवार को 51 उड़ानें हुईं और 557 श्रद्धालुओं ने हवाई सफर किया। अब तक 19582 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है।
हेली टैक्सी की हुई 51 उड़ानें
बुधवार को 1578 ने करवाया पंजीकरण
मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक महज 19582 श्रद्धालुओं की ओर ही पंजीकरण करवाया गया है। वहीं, बुधवार को महज 1578 श्रद्धालुओं की ओर से ही पंजीकरण करवाया गया। जबकि, अब तक लाखों श्रद्धालु पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों की आवाजाही लगातार जारी है। बुधवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही भरमौर से मणिमहेश के बीच हुई। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें। यदि मौसम यात्रा के अनुकूल नहीं है तो यात्रा करने से गुरेज करें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से करें, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम भरमौर।