Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manimahesh Yatra: जन्माष्टमी पर दोपहर तक 20 हजार श्रद्धालु रवाना, हेली टैक्सी ने भरमौर से भरी उड़ान; होली से फंसा पेच

    Manimahesh Heli Taxi भरमौर से मणिमहेश यात्रा के लिए जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 20000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र झील की ओर रवाना हुए। भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है लेकिन होली से अभी अनुमति का इंतजार है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और यात्रियों को मौसम के अनुसार यात्रा करने की सलाह दी है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    मणिमहेश यात्रा पर रवाना होते श्रद्धालु व होली में खड़ा हेलीकॉप्टर। जागरण

    संवाद सहयोगी, भरमौर (चंबा)। Manimahesh Heli Taxi, प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। दोपहर 12 बजे तक 20,000 से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने को लेकर पवित्र मणिमहेश झील की ओर रवाना हो चुके थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरमौर से उड़ानें शुरू, होली पर पेंच

    वहीं, भरमौर स्थित हेलीपैड से दोपहर तक करीब पांच उड़ानें हो चुकी थीं। इससे करीब 30 श्रद्धालुओं ने भरमौर से गौरीकुंड तक का सफर किया। हालांकि, होली स्थित हेलीपैड से दोपहर तक उड़ानें शुरू नहीं हो पाई हैं, क्योंकि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आवश्यक अनुमति मिलना बाकी है।

    कठिन लेकिन अत्यंत फलदायक तीर्थ यात्रा 

    स्थानीय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह अनुमति मिल जाएगी, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। मणिमहेश यात्रा, जिसे कैलाश यात्रा के नाम से भी जाना जाता है, एक कठिन लेकिन अत्यंत फलदायक तीर्थ यात्रा है।

    सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम

    यात्रा की विशालता और दुर्गम मार्ग को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर मेडिकल कैंप और राहत चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस कर्मियों और स्वयंसेवकों की टीमें भक्तों को उचित दिशा-निर्देश दे रही हैं और मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने में मदद कर रही हैं।

    यात्रियों के लिए जारी की सलाह

    यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ गर्म कपड़े, पर्याप्त पानी और प्राथमिक चिकित्सा किट जरूर रखें, क्योंकि मौसम कभी भी बदल सकता है। इसके अलावा, प्लास्टिक के उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। 

    मौसम की स्थिति देखकर ही करें यात्रा

    'मणिमहेश यात्रा शनिवार जारी है। हेली टैक्सी सेवा की भी श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करें। यदि मौसम खराब होता है तो यात्रा करने से बचें तथा सुरक्षा का ध्यान रखें।'

    -कुलवीर सिंह राणा, एसडीएम, भरमौर।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: अभी राहत के नहीं आसार, आज 5 व कल 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; दो NH समेत 374 सड़कें बंद

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा-भरमौर मार्ग पर लूणा में दरकी पहाड़ी, मणिमहेश यात्रा पर जा रहे हजारों श्रद्धालु फंसे