58 उड़ानों से माध्यम से 309 यात्रियों ने किया हेली टैक्सी में सफर, मणिमहेश यात्रा पर हेलिकॉप्टर सेवा जारी
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से चल रही है। गुरुवार को कुल 58 उड़ानें हुईं जिनमें 309 यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड और 269 यात्रियों ने गौरीकुंड से भरमौर तक यात्रा की। अब तक 23 हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है। मौसम साफ होने से यात्रियों को सुविधा मिल रही है।
संवाद सहयोगी, भरमौर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान वीरवार को हेलिकाप्टर सेवा लगातार जारी रही। वीरवार को कुल 58 उड़ानें हुईं। इन उड़ानों के माध्यम से 309 यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड तक व 269 यात्रियों ने गौरीकुंड से भरमौर तक का सफर तय किया।
वहीं, अब तक यात्रा के दौरान 23 हजार श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है। गौरतलब है कि इससे पूर्व मणिमहेश यात्रा के दौरान मिलने वाली हेली टैक्सी सेवा सुचारू रूप से सेवाएं नहीं दे पाई है। मौसम के कड़े तेवरों के कारण कई दिनों तक हेलिकाप्टर उड़ान ही नहीं भर सके।
लेकिन, अब मौसम साफ होने के कारण लगातार हेली टैक्सी की सुविधा मिलने की श्रद्धालुओं में उम्मीद जगी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हेली टैक्सी के माध्यम से बहुत कम समय में वे यात्रा कर पा रहे हैं। इसका उन्हें काफी लाभ मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।