मौसम साफ, मणिमहेश यात्रा से रोक हटी; बर्फबारी के आसार को देखते हुए रात को रोक दिए थे श्रद्धालु
डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी के आसार को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगाई गई रोक हटा दी गई है।
भरमौर, जेएनएन। डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी के आसार को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगाई गई रोक हटा दी गई है। रविवार शाम को भरमौर -मणिमहेश यात्रा पर निकले यात्रियों को खराब मौसम के चलते हड़सर में ही रोक दिया गया था। साथ ही मौसम का हवाला देते हुए यात्रियों को भरमौर की ओर रुख न करने की भी एडवाइजरी प्रशासन की ओर से जारी की गई थी। मौसम खराब होने के चलते प्रशासन ने डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की थी। लिहाजा प्रशासन ने डल और गौरीकुंड में रुके यात्रियों को भी सुरक्षित निचले क्षेत्रों की ओर भेजने के आदेश दे दिए थे। लेकिन सोमवार सुबह मौसम खुलने पर यात्रा को सुचारू कर दिया गया है।
प्रशासन ने अपील की है कि यात्री मौसम खराब होने पर भरमौर की ओर रुख न करें, चूंकि बारिश के कारण मार्ग बंद हो सकते हैं और जानमाल के नुकसान का भी खतरा हो सकता है। लिहाजा मौसम साफ होने तक यात्री सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा मणिमहेश डल झील तथा गौरीकुंड में तैनात सेक्टर अधिकारियों-कर्मचारियों को वायरलेस सेट से हर हालात की अपडेट ली जा रही है। पीपी सिंह ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों व कर्मचारियों को खराब मौसम के चलते अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।