18 राज्यों के आठ सौ प्रतिभागी आज से दिखाएंगे दम
संवाद सहयोगी डलहौजी चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जा रही द हिमालयन घोरल नौवीं ड्रैगन
By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Nov 2021 07:15 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डलहौजी : चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जा रही द हिमालयन घोरल नौवीं ड्रैगन बोट रेस का शुभारंभ वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया सोमवार को करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 नवंबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे होगा। यह जानकारी उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तलेरु जल क्रीड़ा स्थल में किए गए सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में 18 राज्यों से लगभग 800 के करीब प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को करीब 400 खिलाड़ी यहां पहुंच गए थे, जबकि चार सौ के करीब खिलाड़ी सोमवार को पहुंचेंगे। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों सहित आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में आल इंडिया कयाकिग एंड कैनोइंग एसोसिएशन का भी सहयोग रहेगा। कयाकिग एंड कैनोइंग एसोसिएशन की खेल मंत्रालय और भारतीय ओलिंपिक संघ से संबद्धता भी है। चलो चंबा अभियान जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अभियान की सफल शुरुआत हिमालय मोटर कार रैली और माउंटेन बाइक रैली के माह अप्रैल में आयोजन से हुई थी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रयोजन को भी शामिल किया गया है।
इनमें हिमाचल पर्यटन, राष्ट्रीय जल विद्युत निगम , राज्य परिवहन विभाग , राज्य सहकारी बैंक, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, एसी स्टोन क्रशर, यूनिप्रो टेक्नो इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसआर फिलिंग स्टेशन, एसएसटी इंजीनियरिग एंड कांट्रेक्टर ट्रांसपोर्ट, डलहौजी हिलटाप स्कूल, डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी,, मदनलाल गवर्नमेंट कांट्रेक्टर और हिमाचल पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन में सहयोग दिया है। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, एसडीएम डलहौजी जगन सिंह, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ऑल इंडिया कयाकिग एंड कैनोइंग एसोसिएशन से डॉ पदम सिंह गुलेरिया , शांति स्वरूप सहित विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने भी तैयारियों की समीक्षा की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।