Move to Jagran APP

Measles: हिमाचल के इस जिले में खसरे का प्रकोप, अब तक सामने आए इतने मामले; टीकाकरण कैंप शुरू

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में खसरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। चार नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग खसरे को लेकर अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। बच्चों को वैक्सीन भी लगाना शुरू कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 26 Apr 2023 07:37 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल के इस जिले में खसरे का प्रकोप, अब तक सामने आए इतने मामले
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में खसरा ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। चंबा जिले में चार बच्चों में यह संक्रमण पाया गया है। इन सभी बच्चों को घरों में आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ मिलकर यहां पर टीकाकरण कैंप भी शुरू कर दिया है। बच्चों को खसरा संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगाना शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चंबा में खसरा का प्रकोप देखने को मिल रहा है। नए मामले ब्लॉक पुखरी के गांव शिलाग्रात, कटाल और चालोगा और ब्लॉक चूरी के गांव शालुइन से सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ निगरानी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 19 अप्रैल को प्रकोप को चिह्नित किया गया।

कुल 28 मामले

17 अप्रैल तक दाने के साथ बुखार के कुल 28 मामले पाए गए हैं। जो संगरेरा, सलून, कटल, कोट, चारुनी, मुसवाड़ी, सेरी, भुजियारा और निहारी गांवों में फैले हुए हैं। इन गांवों में 1500 से अधिक की आबादी है। इसके अलावा, जिला चंबा द्वारा क्षेत्रों में प्रोटोकाल के अनुसार टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

रोजाना की जा रही है समीक्षा

खसरे के प्रकोप के लिए दिशा-निर्देशों के अनुसार, गतिविधि को पूरा करने के लिए जिला और डब्ल्यूएचओ एसएमओ एनपीएसपी के साथ दैनिक समीक्षा की जा रही है। वर्तमान में स्वास्थ्य संस्थान में मीजल्स के प्रबंधन के लिए कोई बच्चा नहीं है और सभी होम आइसोलेशन में हैं।

'टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है'

वहीं, एनएचएम के मिशन निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के साथ डब्ल्यूएचओ की टीम मौजूद है। टीकाकारण अभियान शुरू हो चुका है। रोजाना अपडेट लिया जा रहा है व स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।