Move to Jagran APP

PM Modi ने अरुणाचल प्रदेश में 2880 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का किया ​शिलान्यास, यहां बनेगा 278 मीटर ऊंचा बांध

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएचपीसी की 2880 मेगावाट की बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाईक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मेन भी उपस्थित थे। 2880 मेगावाट की परियोजना अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में मुनली गांव के पास स्थित है।

By Visahl Shekri Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 13 Mar 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएचपीसी की 2880 मेगावाट की बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया।
संवाद सहयोगी, डलहौजी। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएचपीसी की 2880 मेगावाट की बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाईक, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मेन भी उपस्थित थे।

2880 मेगावाट की परियोजना अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में मुनली गांव के पास स्थित है। इस परियोजना में 278 मीटर ऊंचा बांधा बनेगा जो भारत का सबसे ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध होगा।

इस बांध को रोलर कांपैक्ट कंक्रीट तकनीक से बनाने की योजना है और आरसीसी बांधी के रूप में यह दुनिया का सबसे ऊंचा आरसीसी बांध होगा।

बांध का लक्ष्य है कि एक माह में पांच लाख क्यूबिक मीटर से अधिक कंक्रीट की पीक बनाई जाए, जो दुनिया में पहली बार होगी। 108 माह में तैयार की जाने वाली यह परियोजना सालाना 11223 मिलियन यूनिट जलविद्युत का उत्पादन करेगी, जो स्वच्छ और हरित ऊर्जा है। इसे उत्तर ग्रिड में फीड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 

'आपने लूट की छूट क्यों दे रखी है', सीएम सुक्खू पर बागी नेता राजेंद्र राणा ने जमकर निकाली भड़ास, फेसबुक पर लिखा...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।