Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नौ दिन बाद हिमाचल दौरे को लेकर पीएम मोदी फिर उत्साहित, ट्वीट कर कहा कल हिमाचल के लोगों के बीच में रहूंगा

नौ दिन बाद अपने हिमाचल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर उत्साहित हैं। वजह वह खुद को हिमाचल का बेटा बताते हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कल यानी वीरवार को हिमाचल की जनता के बीच मौजूद रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Richa RanaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 10:14 PM (IST)
Hero Image
नौ दिन बाद अपने हिमाचल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर उत्साहित हैं।

चंबा, हंसराज सैनी। नौ दिन बाद अपने हिमाचल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर उत्साहित हैं। वजह वह खुद को हिमाचल का बेटा बताते हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कल यानी वीरवार को हिमाचल की जनता के बीच मौजूद रहेंगे। तीन ट्वीट कर उन्होंने ऊना व चंबा में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व शुभारंभ की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले हिमाचल को वीरवार को कई बड़े उपहार देंगे। मोदी इससे पहले पांच अक्टूबर को बिलासपुर आए थे। वहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बिलासपुर का उद्घाटन किया था।

विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व शुभारंभ की तीन ट्वीट कर दी जानकारी

पिंजौर नालागढ़ फोरलेन के निर्माण कार्य व मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ की आधारशिला रखी थी। मोदी ऊना के हरोली में 1200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क का इंदिरा स्टेडियम से नींव पत्थर रखेंगे। पार्क प्रदेश के विकास व दवा उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वह ऊना हमीरपुर रेललाइन की आधारशिला भी रखेंगे। 44 किलोमीटर रेललाइन के निर्माण कार्य पर 5930 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

मोदी ऊना दिल्ली वंदे भारत रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

मोदी ऊना दिल्ली वंदे भारत रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 130 किलोमीटर की गति वाली इस ट्रेन से ऊना दिल्ली का सफर पांच घंटे में तय होगा। दोपहर बाद मोदी चंबा के चौगान से हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे। इसमें सड़क निर्माण पर करीब 3097 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क मार्ग प्रदेश के विकास व पर्यटन को बढ़ावा देंगे। चंबा में ही वह दो पनविद्युत प्रोजेक्टों की आधारशिला रखेंगे। 48 मेगावाट क्षमता के चांजू तृतीय व 30.50 मेगावाट के दियोथल चांजू प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों प्राेजेक्टों का निर्माण कार्य एचपीपीसीएल करेगा।

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी से छह छह महीने समय नहीं मिलता, जेपी नड्डा ने सम्‍मान के साथ करवाया नाश्‍ता, बोले हर्ष

ये भी पढ़ें: 180 मेगावाट की बजोली-होली परियोजना का प्रधानमंत्री नहीं करेंगे लोकार्पण

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें