Himachal Accident: चंबा में सड़क हादसा राहगीर की मौत, बाइक सवार घायल
चंबा के परेल में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में राहगीर सुरेश कुमार की मौत हो गई जबकि बाइक सवार घायल हो गया। सुरेश कुमार जो एक ट्रैक्टर मैकेनिक थे सड़क पार करते समय एक बाइक से टकरा गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, चंबा। पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर परेल में मोटरसाइकल की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई, जबकि बाइक राइडर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बाइक सवार का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार परेल में डूला गांव का सुरेश कुमार ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था। बुधवार देर शाम सुरेश कुमार एनएच को पार कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकल की चपेट में आ गया।
परिणामस्वरूप इस घटना में सुरेश कुमार व बाइक राइडर रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को उठाकर वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया।
जहां सुरेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के मद्देनजर मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया गया। लेकिन, स्वजन सुरेश कुमार को पठानकोट ले गए।
जहां सुरेश कुमार ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन शव को लेकर वापिस चंबा लौट आए। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कालेज चंबा में करवाने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। इस संदर्भ में सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।