Move to Jagran APP

विधायक पवन नैयर ने पंजोह में निपटाई जनसमस्याएं

राजकीय उच्च पाठशाला पंजोह में अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषण्

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Jun 2021 08:25 PM (IST)
Hero Image
विधायक पवन नैयर ने पंजोह में निपटाई जनसमस्याएं

राजकीय उच्च पाठशाला पंजोह में अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की संवाद सहयोगी, चंबा : सदर के विधायक पवन नैयर ने वीरवार को ग्राम पंचायत पंजोह में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और शेष का जल्द निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किए। इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार तत्परता से जनसेवा में जुटी है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों सहित पार्टी कार्यकर्ता भी रात-दिन ईमानदारी से कार्य कर विकास योजनाओं को धरातल पर पहुंचा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जा सके। भाजपा राज में अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिनका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटे हैं। पंजोह पंचायत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए स्थानीय लोग आगे आएं। होम स्टे योजना से जुड़ें ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो। सरकार सहित उनका यही प्रयास रहता है कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करने के लिए मजबूर न होना पड़े। यही कारण है कि विकास कार्यों को प्राथिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। इस मौके पर विधायक ने राजकीय उच्च पाठशाला पंजोह में अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही पंचायत में सराय भवन के लिए दो लाख और युवक मंडल को 30 हजार रुपये आवश्यक सामान खरीदने के लिए देने की बात भी कही। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।