Move to Jagran APP

Chamba News: सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज से फिर खुले स्कूल, नए सिरे से दाखिले होंगे शुरू

जनजातीय क्षेत्रों को छोड़ कर करीब डेढ़ माह के सूनेपन के बाद चंबा के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार को फिर से रौनक लौट आएगी। घरों से बाहर पढ़ने वाले छात्र लगभग डेढ़ माह परिवार के साथ बिताने के बाद शिक्षण संस्थानों में पहुंचने लगे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 07:37 AM (IST)
Hero Image
सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज से फिर खुले स्कूल, नए सिरे से दाखिले होंगे शुरू
चंबा,जागरण संवाददाता। जनजातीय क्षेत्रों को छोड़ कर करीब डेढ़ माह के सूनेपन के बाद चंबा के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार को फिर से रौनक लौट आएगी। स्कूल खुलते ही शीतकालीन स्कूलों में 13 फरवरी (सोमवार ) से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों की नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन शुरू होगी, जबकि नौंवी से 12वीं तक के छात्रों की मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए रिवीजन चलेगी।

घरों से बाहर पढ़ने वाले छात्र लगभग डेढ़ माह परिवार के साथ बिताने के बाद शिक्षण संस्थानों में पहुंचने लगे हैं। अब लंबे समय से फ्रेंड, दोस्त व यारों से दूर रहे युवा छुट्टियां के दिनों को एक दूसरे के साथ शेयर करेंगे।

यह भी पढ़ें जमीन से शिखर तक पहुंचा शिव प्रताप का राजनीतिक सफर, निष्ठा और धैर्य का मिला एक और इनाम

नए सत्र की होगी शुरुआत

विंटर एरिया के स्कूलों में 31 दिसंबर को पिछला सेशन खत्म हो गया है। पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक छात्रों के परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गए है। अब नए सत्र के लिए स्कूलों में नए सिरे से दाखिले शुरू होंगे। इसके अलावा नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी बचे हुए दिनों में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अपने आप को तैयार करने के लिए अध्यापकों से मदद लेने के अहम दिन होंगे। उधर, मार्च माह में होने वाली नौवीं दसवीं 11वीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं विंटर तथा ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से उक्त परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी जारी कर दी है।

पहली से आठवीं तक 40 हजार छात्र कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण

मौजूदा समय में चंबा में 1210 प्राथमिक वहीं 231 माध्यमिक स्कूल हैं। जिनमें 40 हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें पांच सौ से अधिक शीतकालीन स्कूल शामिल हैं। जिनमें 12 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे थे। यह सभी छात्र पास होकर आगामी कक्षा में पहुंच गए हैं। अब स्कूल शुरू होते हुए इन इन पास हुए छात्रों की नए शैक्षणिक सत्र के तहत अगली कक्षा में दाखिला होगा।

16 फरवरी को शुरू होंगे पांगी व भरमौर के स्कूल

जनजातीय क्षेत्र पांगी एवं भरमौर को छोड़ कर चंबा के सभी शीतकालीन स्कूल सोमवार से शुरू हो जाएंगे। पांगी एवं भरमौर में अधिक बर्फबारी एवं बारिश होने के अलावा ठंड ज्यादा होने के चलते इन क्षेत्रों में तीन दिन बाद स्कूल खुलेंगे। पांगी सहित जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अलावा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई में हो रही लगातार बर्फबारी के बाद अभी भी जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है। ऐसे में इन स्कूलों में मौसम के रुख को देखते हुए छुट्टियों को और भी बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें Shimla News: 42 दिन बाद राजधानी शिमला में खुलेंगे स्कूल, जारी किए गए निर्देश

शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि विंटर स्कूलों में पहली से आठवीं तक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का 31 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छुट्टियां पड़ गई थी। अब जनजातीय क्षेत्रों को छोड़ कर 13 फरवरी से सभी शीतकालीन स्कूल नियमित रूप से शुरू हो जाएंगे। वहीं, जनजातीय क्षेत्रों में 16 फरवरी से नया सेशन शुरू होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।