Move to Jagran APP

121 पोलिंग स्टेशनों में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या

जिला चंबा में होने वाले पंचायती राज चुनावों में मतदान करवाने को लेकर क

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jan 2021 07:53 PM (IST)
Hero Image
121 पोलिंग स्टेशनों में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में होने वाले पंचायती राज चुनावों में मतदान करवाने को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आएंगी। इस बार पांगी घाटी में भी जिला परिषद सदस्य के चुनाव शेष जिला में होने वाले चुनावों के साथ ही होने वाले हैं, लेकिन यहां पर जनवरी माह में लगातार बर्फबारी होने खतरा बना हुआ है। दूसरी बड़ी चुनौती जिला में मतदान के लिए बनाए गए पोलिग स्टेशनों पर कनेक्टिविटी (संपर्क) का न होना है। जिला चंबा में वर्तमान में करीब 121 पोलिग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर मोबाइल फोन सिग्नल की काफी समस्या है। ऐसे में यहां पर संपर्क बनाए रखना भी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।

जिला चंबा में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या से जूझ रहे सबसे अधिक पोलिग स्टेशन विकास खंड पांगी में हैं। यहां पर करीब 49 पोलिग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर कनेक्टिविटी की दिक्कत है। वहीं, जिला चंबा में बने करीब 323 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जिन पर हमेशा बर्फबारी होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे पोलिग स्टेशनों की संख्या सबसे अधिक चंबा सदर में है। यहां पर 72 पोलिग स्टेशनों पर बर्फ का साया रहता है।

-------

जिला चंबा में कुल पोलिग स्टेशन

विकास खंड,पोलिग स्टेशन

भरमौर,78

भटियात,229

चंबा,176

मैहला,155

सलूणी,112

तीसा,172

पांगी,49

---------

पोलिग स्टेशन जहां मोबाइल फोन सिग्नल है बड़ी समस्या

विकास खंड,पोलिग स्टेशन

भरमौर,12

भटियात,13

चंबा,05

मैहला,15

सलूणी,04

तीसा,23

पांगी,49

---------

इन पोलिग स्टेशनों पर बर्फबारी का साया

विकास खंड,पोलिग स्टेशन

भरमौर,46

भटियात,12

चंबा,72

मैहला,30

सलूणी,50

तीसा,64

पांगी,49

------

कहां कितने संवेदनशील पोलिग स्टेशन

विकास खंड,पोलिंग स्टेशन

भरमौर,25

भटियात,11

चंबा,14

मैहला,48

सलूणी,22

तीसा,23

पांगी,04

---------

कहां कितने अति संवेदनशील पोलिग स्टेशन

विकास खंड,पोलिग स्टेशन

भरमौर,14

भटियात,00

चंबा,02

मैहला,11

सलूणी,00

तीसा,18

पांगी,00

---------

कहां कितने साधारण पोलिग स्टेशन

विकास खंड,पोलिग स्टेशन

भरमौर,39

भटियात,218

चंबा,160

मैहला,96

सलूणी,90

तीसा,131

पांगी,45

--------

जिला चंबा में चुनावों को लेकर रणनीति तय कर ली गई है। जिन पोलिग स्टेशनों में सिग्नल की समस्या है। वहां पर कनेक्टिविटी के लिए विकल्प के प्रबंध कर लिए गए हैं। जिन पोलिग स्टेशनों में बर्फबारी का साया रहता है वहां पर भी समस्या से निपटने के प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिग स्टेशनों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

-डीसी राणा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।