Himachal Weather: चंबा में मौसम ने बदली करवट, निचले क्षेत्रों में बारिश; पहाड़ों पर बर्फबारी
Himachal Weather हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। अब एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। एक बार फिर से घाटी से ठंड बढ़ गई है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 05 Apr 2023 09:24 AM (IST)
चंबा, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बरसात और बर्फबारी ने घाटी में ठंडक एक बार फिर बढ़ा दी है। पांगी जिला के चंबा में सोमवार को मौसम ने एक बार फिर से अपने तेवर कड़े कर लिए। सोमवार से ही चंबा में मौसम बदल गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा सहित अन्य मध्यम ऊंचाई व निचले क्षेत्रों में दिनभर वर्षा का दौर जारी रहा। वहीं जिला की चोटियों पर बर्फबारी हुई।
सोमवार को वर्षा शुरू होने पर लोगों ने भी जल्दी से अपने कार्य निपटा कर घर वापस लौटना ही उचित समझा। वहीं, पांगी घाटी में जहां मुख्यालय किलाड़ सहित इसके साथ लगते क्षेत्रों में वर्षा हुई। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में घाटी में फिर से ठंड बढ़ गई है।
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से भी पांगी में वर्षा व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यदि फिर से भारी बर्फबारी होती है तो घाटी में लोग पूरी तरह से घरों में कैद होकर रह जाएंगे। एक बार फिर से बारिश से ठंड बढ़ गई है। आने वाले समय में रूक-रूक कर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।लोगों को हो रही परेशानी
यदि दूर-दराज व ऊंचाई पर स्थित गांवों में भारी बर्फबारी होती है तथा इस बीच कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बर्फबारी से मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। ऐसे में बीमार होने वाले व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पूरा गांव एकत्रित होकर आगे बढ़ता है। मरीज को पीठ पर उठाकर पहले उस स्थान तक पहुंचाया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।