BCCI नेशनल वनडे टूर्नामेंट के लिए महिला क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, सुषमा वर्मा होंगी हिमाचल की कप्तान
Cricket खिलाड़ियों में कप्तान सुषमा वर्मा के अलावा हरलीन कौर नीना चौधरी शिवानी सिंह मोनिका देवी सुष्मिता कुमारी निकिता चौहान अनीशा अंसारी यमुना राणा प्रीति काहलों ललिता दत्ता सोनल ठाकुर शालिनी कौंडल प्राची चौहान और ज्योति ठाकुर शामिल हैं। वहीं स्पोर्टिंग स्टाफ में कोच पवन सेन सहायक कोच शिवानी शर्मा ट्रेनर वीना देवी फिजियो मनीषा और मैनेजर शिव कपूर होंगे।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) महिला (वनडे) राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा को बनाया है।
चयनित टीम रांची में चार से 14 जनवरी तक विभिन्न टीमों के साथ मुकाबले खेलेगी। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में कप्तान सुषमा वर्मा के अलावा हरलीन कौर, नीना चौधरी, शिवानी सिंह, मोनिका देवी, सुष्मिता कुमारी, निकिता चौहान, अनीशा अंसारी, यमुना राणा, प्रीति काहलों, ललिता दत्ता, सोनल ठाकुर, शालिनी कौंडल, प्राची चौहान और ज्योति ठाकुर शामिल हैं।
वहीं स्पोर्टिंग स्टाफ में कोच पवन सेन, सहायक कोच शिवानी शर्मा, ट्रेनर वीना देवी, फिजियो मनीषा और मैनेजर शिव कपूर होंगे। अवनीश ने कहा कि महिला टीम पहली जनवरी को दिल्ली से रांची के लिए रवाना होगी। रांची में टीम चार जनवरी को नगालैंड, छह को सिक्किम, आठ को केरल, 10 को आंध्र, 12 को बड़ौदा और 14 जनवरी को डीडीसीए के साथ वनडे मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ेंः नए रक्षामंत्री की नियुक्ति के बाद चीन का बड़ा फैसला, बिना कारण बताए 9 जनरलों को संसद से किया बर्खास्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।