PBKS Vs CSK: IPL को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खुमार, धर्मशाला के 95 फीसद होटल पैक; कारोबारियों के खिले चेहरे
PBKS Vs CSK IPL मैच को लेकर क्रिकेट प्रमियों का अलग ही खुमार दिख रहा है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के 95 फीसद होटल पैक हो चुके हैं। इनमें ज्यादा संख्या पंजाब और जेएंडके के क्रिकेट प्रेमियों की है। हालांकि देश के अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों की भी बुकिंग है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों की तो वह छह मई तक पैक हैं।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। PBKS Vs CSK: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले आइपीएल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह है। यही वजह है कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज के 95 फीसद होटल पैक हो चुके हैं।
पंजाब और जेएंडके के क्रिकेट प्रेमियों की संख्या ज्यादा
इनमें ज्यादा संख्या पंजाब और जेएंडके के क्रिकेट प्रेमियों की है। हालांकि देश के अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों की भी बुकिंग है। लेकिन ज्यादा संख्या पंजाब और जेएंडके के क्रिकेट प्रेमियों की है, जिन्होंने ज्यादातर होटलों में कमरों की बुकिंग करवाई है। वहीं बात करें हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों की तो वह छह मई तक पैक हैं। इनमें धर्मशाला के साथ-साथ मैक्लोडगंज के होटल भी शामिल हैं।
क्या कहते हैं होटलियर व अधिकारी
उम्मीद थी कि दो आइपीएल मैचों के चलते 10 मई तक होटल बुक होंगे, लेकिन पहले मैच की बुकिंग की बात करें तो केवल पांच मई के दिन के लिए ही क्रिकेटप्रेमियों ने बुकिंग करवाई। इनमें ज्यादा संख्या पंजाब और जेएंडके के क्रिकेटप्रेमियों की है। -विवेक महाजन, होटलियर।यह भी पढ़ें: हिमाचल में राष्ट्रपति दौरे सहित तीन बड़े कार्यक्रम, 2400 जवानों ने संभाला सुरक्षा मोर्चा; यहां जानें ट्रैफिक प्लान
मैच से उम्मीद है कि अच्छा कारोबार होगा, लेकिन अभी तक उस मुताबिक बुकिंग नहीं हुई है, क्योंकि क्रिकेटप्रेमी कमरों के लिए पहले धर्मशाला व नजदीकी क्षेत्रों को प्राथमिकता देते है, उसके बाद ही मैक्लोडगंज और भागसूनाग की ओर रुख करते हैं। -शमशेर नैहरिया।
छह मई तक पैक होटल
आइपीएल के साथ वीवीआइपी मूवचमेंट के चलते निगम के सभी होटल छह मई तक पैक हैं और अगले मैच के लिए भी बुकिंग आ रही है। उम्मीद है कि इस बार भी अच्छा कारोबार होगा। -नवदीप सिंह थापा, उप महाप्रबंधक एचपीटीडीसी धर्मशाला।
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने निकाले 80 कामगार, बाहर धरने पर बैठे लोग; फिर हुआ ये
अभी तक जो सूचना एकत्र हुई है, उसके मुताबिक 95 फीसद होटल पैक हो चुके हैं। आइपीएल मैचों से पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी और होटलियरों सहित जो भी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस उद्योग से जुड़े हैं उन्हें अच्छा लाभांश होगा। -विनय धीमान, उपनिदेशक पर्यटन विभाग धर्मशाला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।