Move to Jagran APP

'तिब्बतियों के इरादों को देखकर मुझसे संपर्क करना चाहता है चीन', लद्दाख यात्रा से पहले बोले Dalai Lama

धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार सुबह धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह दो दिन दिल्ली में गुजारेंगे और फिर सीधे लद्दाख जाएंगे। दलाई लामा एक महीने के लिए लद्दाख प्रवास पर जा रहे हैं। लद्दाख यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने चीन को लेकर अहम बात कही। दलाई लामा ने कहा कि तिब्बती समस्या से निपटने के लिए वह (चीनी) मुझसे संपर्क करना चाहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 08 Jul 2023 12:55 PM (IST)
Hero Image
'तिब्बतियों के इरादों को देखकर मुझसे संपर्क करना चाहता है चीन', लद्दाख यात्रा से पहले बोले दलाई लामा
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Dalai Lama On China धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को एक माह की लद्दाख यात्रा के लिए रवाना हो गए। लद्दाख जाते हुए उन्होंने चीन के संपर्क एवं बातचीत के प्रश्न पर कहा कि अगर चीन आग्रह करे तो वह चर्चा एवं संवाद के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अब चीन को भी एहसास हो गया है कि तिब्बती लोगों की भावना बहुत मजबूत है। उन्हें पता चल गया है कि तिब्बत को लेकर उनकी नीति सफल नहीं हो सकती है, इसलिए तिब्बती समस्या से निपटने के लिए वे उनसे संपर्क करना चाहते हैं।

दलाई लामा ने कहा कि वह चीनी नेतृत्व से बात करने के लिए तैयार हैं। हम लोग चीन से सिर्फ आजादी नहीं चाहते हैं। हमने कई वर्षों से निर्णय लिया है कि हम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बने रहेंगे। आने वाले समय में हम देखेंगे की चीन और चीन के अधिकारियों में किस तरह का बदलाव आ रहा है। इसके साथ ही यह भी देखेंगे कि उनके अधिकारी किस तरह उनके साथ संपर्क करते हैं।

दलाई लामा गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दलाई लामा दो दिन दिल्ली में रहेंगे और फिर 10 जुलाई को लद्दाख के लिए रवाना होंगे और वहां एक महीने से ज्यादा समय तक रहेंगे। यहां बता दें कि पिछले साल 26 अगस्त 2022 को लद्दाख में अपने महीने भर के प्रवास पर रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।