लोक नृत्य में ढलियारा कालेज रहा अव्वल
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित खंडस्तरीय युवा महोत्सव में ढलियारा कालेज प्रथम रहा।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Oct 2021 10:22 PM (IST)
जागरण टीम, देहरा/ढलियारा : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित खंडस्तरीय युवा महोत्सव राजकीय महाविद्यालय देहरा के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें ढलियारा कालेज के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस युवा महोत्सव में सितार, बांसुरी, समूह (लोक) गान और समूह लोक नृत्य की प्रतियोगिता करवाई गई। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा ने लोक समूह नृत्य और बांसुरी में प्रथम स्थान हासिल किया और सितार, समूह लोक गीत में द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्यातिथि देहरा कालेज की प्रधानाचार्य डा. अंजू चौहान और निर्णायक मंडल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया व जो प्रतिभागी कोई स्थान प्राप्त न कर सके, उन्हें और अधिक मेहनत करने और खूब तैयारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को बधाई दी और खूब मेहनत करके जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मशहूर लोक गायक विवेक राणा, कामेडियन प्रिस गर्ग व गायन कला से गुणी पुष्पेंदर चौहान ने निभाई। लोकगीत में आरती एंड टीम विजेता व उपविजेता जीडीसी ढलियारा (आर्ट्स ग्रुप) टीम रही। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में सितार वादक अक्षय कुमार विजेता व उपविजेता सितार वादक आकाश रहे व बांसुरी वादक वरुण कुमार भी इस कार्यक्रम में विजेता रहे। इस दौरान शिव शक्ति युवा क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष बाबू राम ने बताया कि कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की गई। भाषण प्रतियोगिता में सान्या रहीं प्रथम संवाद सूत्र, डाडासीबा : रक्कड़ के तहत पड़ते लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को रक्कड़ पुलिस के सौजन्य से नशा निवारण पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सानिया, अदिति, नैंसी, निशिका, कशिश ठाकुर, यशिता, आरुषि, पलक, अक्षिता इत्यादि छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सान्या प्रथम, अदिति द्वितीय, नैंसी तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने नशा मुक्ति पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया। मुख्यातिथि एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने प्रतिभागियों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर नशा जड़ से खत्म करना होगा। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि सभी छात्रों द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया। अंत में प्रधानाचार्य व मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को इनाम बांटा। इस दौरान स्कूल डीपीई चेतन शर्मा, मोनिका, मंजू व पुलिस के अन्य जवान भी मौजूद रहे। शुभम व दीक्षित की टीम ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर : राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान तलवाड़ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम शर्मा और दीक्षित चौहान (पांचवां सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिग) की टीम रही। द्वितीय स्थान पर आयुष जसरोटिया और अंकुश (पांचवां सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिग) व तृतीय स्थान पर रजत और सुजल (तृतीय सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिग) की टीम रही। प्राचार्य मीना गुलेरिया ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने प्रदेश के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया और गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के प्रति श्रद्धा दिखाई। इस अवसर पर हरीश कुमार, एचओडी सिविल इंजीनियरिग, मीनाक्षी सैनी, परवीन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे। अंजलि का भाषण सबसे बढि़या
संवाद सूत्र, इंदौरा : राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नृत्य, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में महिला आयोग की जिला अध्यक्ष प्रो. रेखा पठानिया ने बताया कि बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता है। इस कुरीति को खत्म करने के हमें भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, तलाक जैसी घिनौनी प्रथा को रोकना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य राजकुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से रैली भी निकाली गई। भाषण में अंजलि प्रथम, सपना द्वितीय तथा विशाखा तृतीय रही। प्रो. विवेक, प्रो. रजनी, प्रो. दीप्ति, लाइब्रेरियन आशा देवी भी मौजूद रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।