Move to Jagran APP

धौलाधार सेवा समिति ने की विकास कार्यो पर चर्चा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष शा

By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Jan 2018 10:38 PM (IST)
धौलाधार सेवा समिति ने की विकास कार्यो पर चर्चा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष शांतिस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर र¨वद्र सिंह रवि ने शिरकत की। बैठक में समिति की वर्षभर की गतिविधियों पर चर्चा हुई व आगामी कार्यो की रूपरेखा बनाई गई। ठाकुर र¨वद्र रवि ने कहा कि समिति की ओर से पालमपुर में कई जगहों पर सड़क के किनारे लोगों की सुविधा के लिए बैंच स्थापित किए जाएंगे। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए घुग्घर के संतोषी माता मंदिर चौक में ट्रैफिक लाइट स्थापित की जाएंगी। इसके लिए धनराशि उपायुक्त से मांगी जाएगी। बैठक में आईमा पंचायत के प्रधान संजीव राणा व घुग्घर के प्रधान ललित शर्मा ने समिति के समक्ष सुझाव रखे। उन्होंने समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समिति गोसदन में भी अपनी सेवाएं देगी व कूड़ा कचरा प्रबंधन में भी सहयोग करेगी। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, सचिन वर्मा, अजय शर्मा, विनय महाजन, नवनीत सूद, संजय राठौर, संजीव राणा, अर¨वद शर्मा, संजय महाजन, राज कुमार चौधरी व पीके बरमानी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।