कांग्रेस ने धर्मशाला से देवेंद्र सिंह जग्गी को बनाया अपना उम्मीदवार, सीएम सुक्खू के माने जाते हैं बेहद खास
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने धर्मशाला से देवेंद्र सिंह जग्गी (Devinder Singh Jaggi) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होना बाकी है। कांग्रेस ने सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को मौका दिया।
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने धर्मशाला से देविंदर सिंह जग्गी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को उतारा हुआ है। इसके बाद अब धर्मशाला विधानसभा सीट पर देविंदर सिंह जग्गी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, लाहौल स्पीति और बड़सर में उम्मीदवार के नाम घोषित होना बाकी है।
ये भी पढ़ें: सैम पित्रौदा के बयान से आया भूचाल, हिमाचल में जेपी नड्डा बोले- 'कांग्रेस की चमड़ी के आधार पर बांटने की योजना'
धर्मशाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर शाम प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। देवेंद्र सिंह जग्गी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस धर्मशाला सीट पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही थी इस कारण टिकट पर पेंच फंसा हुआ था।
ये भी पढ़ें: Himachal Nominations: कांगड़ा-चंबा सीट पर दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन, 14 मई पर्चा भरने की अंतिम तिथि
बीजेपी के सुधीर शर्मा को देंगे कड़ी टक्कर
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी भाजपा के सुधीर शर्मा को टक्कर देंगे। दोनों कभी कांग्रेस के पुराने साथी रहे हैं। देवेंद्र जग्गी पार्टी के पुराने नेता हैं और नगर निगम धर्मशाला के मेयर रह चुके हैं, जिनका लोगों के बीच अच्छा रसूख है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनको प्रत्याशी बनाने का पत्र जारी किया है, जिसके बाद अब कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।