Move to Jagran APP

Himachal News: 'सुक्खू सरकार की फिल्म तो 14 माह में ही हो गई फ्लॉप...', जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर ली चुटकी

Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू आजकल बड़े उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है। हमने तो पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है जबकि सुक्खू सरकार की फिल्म तो 14 माह में ही फ्लाप हो गई।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 11 May 2024 02:36 PM (IST)
Hero Image
Himachal News: जयराम ठाकुर बोले- 'सुक्खू सरकार की फिल्म तो 14 माह में ही हो गई फ्लॉप
जागरण टीम, धर्मशाला/सुजानपुर। Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आजकल बड़े उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है। हमने तो पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है, जबकि सुक्खू सरकार की फिल्म तो 14 माह में ही फ्लॉप हो गई।

जयराम ठाकुर शुक्रवार को धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज और सुजानपुर से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के नामांकन में शामिल हुए। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के तीन विधायकों ने सरकार को नमस्ते कह दी और अपनी राह पर चल दिए।

लोगों के हितों को किया गया दरकिनार: जयराम ठाकुर

सुक्खू की वजह से यह सब हुआ और अब दोष भाजपा को दे रहे हैं। जो वार्ड का चुनाव नहीं लड़े, उन्हें कैबिनेट रैंक देकर सचिवालय में बैठाया गया है।

कांग्रेस कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी को आसमान में उड़ा रही है, जबकि हमारा प्रत्याशी जमीन पर पैदल चलकर आगे बढ़ रहा है। कुर्सी मिलते ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने आम हिमाचली के हितों को दरकिनार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kangra News: नूरपुर रोड से बैजनाथ तक आज से चलेंगी दो रेलगाड़ियां, हजारों लोगों को मिलेगी राहत; जान लीजिए टाइम टेबल

चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। जब राजेंद्र राणा सुजानपुर के काम करवाने मुख्यमंत्री के पास जाते तो उनकी मांगों को कूड़ादान में फेंक दिया जाता रहा। चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान ऐसे लोगों द्वारा भी किया गया जो पार्षद का चुनाव नहीं जीत सकते। जयराम ने दावा किया कि चार जून को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।

ये लोग रहे मौजूद

इसी दिन हिमाचल में भी शिमला में भाजपा की सरकार बनने का मार्ग तैयार हो जाएगा। देश में सिर्फ मोदी की गारंटी चलेगी, जो हर हाल में पूरी होती है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांगड़ा संसदीय से प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज, हमीरपुर संसदीय से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश जम्वाल, सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Himachal News: 'धूमल की पीठ में छुरा घोंप बने विधायक...', CM सुक्खू ने बागी नेता राजेंद्र राणा पर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।