Himachal News: मोबाइल एप के जरिए कराएं PM किसान सम्मान निधि के लिए KYC, एक साथ 100 लोग करवा सकते हैं रजिस्टर
PM Kisan Samman Nidhi का लाभ ले रहे जिन लोगों ने अब तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई है वे भारत सरकार द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत ई-केवाईसी करवाएं। गूगल प्ले स्टोर में ‘पीएम किसान ई-केवाईसी’ नाम से उपलब्ध इस ऐप को डाउनलोड कर किसान चेहरा प्रमाणीकरण द्वारा अपनी व साथ ही एस सौ अन्य लोगों की ई-केवाईसी कर सकते है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 07:48 PM (IST)
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई है वे भारत सरकार द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत ई-केवाईसी करवाएं। धर्मशाला के तहसीलदार गिरिराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गूगल प्ले स्टोर में ‘पीएम किसान ई-केवाईसी’ नाम से उपलब्ध इस ऐप को डाउनलोड कर किसान चेहरा प्रमाणीकरण द्वारा अपनी व साथ ही एस सौ अन्य लोगों की ई-केवाईसी कर सकते है।
आधार कार्ड पर आधारित भुगतान प्रणाली शुरू
उन्होंने कहा कि लाभार्थी किसान जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी व लैंड सीडिंग करवाएं, जिससे वे आगामी 14वीं किश्त से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आधार कार्ड पर आधारित भुगतान प्रणाली को शुरू की गई है।