Himachal: पर्यटन पर भी दिख रहा आपदा का असर, कारोबार प्रभावित; जुलाई माह में धर्मशाला पहुंचे महज इतने पर्यटक
अत्याधिक वर्षा के चलते कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई भवन भी ध्वस्त हुए हैं। ऐसे में पर्यटकों ने भी भ्रमण से इस बार किनारा किया है। यही वजह रही है कि कम पर्यटक जिला कांगड़ा के पर्यटन स्थलों में पहुंचे हैं। पर्यटन कारोबार के प्रभावित होने से इस उद्योग से जुड़े लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 20 Aug 2023 05:30 AM (IST)
संवाद सहयोगी, धर्मशाला: जुलाई माह में पहाड़ पर पर्यटन कारोबार औंधे मुंह गिरा है। आलम यह रहा कि अत्याधिक वर्षा के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त होने और ढांचों के ध्वस्त हो जाने से पर्यटकों ने अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए भ्रमण से किनारा कर लिया है।
यही वजह रही है कि जुलाई माह में महज 39,857 पर्यटक ही पर्यटन नगरी धर्मशाला पहुंचे हैं। इनमें 38,826 भारतीय, जबकि 1031 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। हिमाचल में ज्यादातर लोग अब पर्यटन कारोबार पर ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर करते हैं। यही वजह है कि मौजूदा समय में पर्यटन कारोबार के प्रभावित होने से इस उद्योग से जुड़े लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
शिमला के बाद अब मैक्लोडगंज में मचेगी तबाही? इन जगहों पर है भूस्खलन का खतरा, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे
मौसम खुलने के बाद पर्यटन कारोबार पुन: गति पकड़ेगा
हालांकि पर्यटन विभाग के अधिकारियों की माने तो अब महज 15 से 20 दिन और ऐसे रह गए हैं, जिससे इस कारोबार से जुड़े लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सितंबर माह में मौसम खुलने के बाद पर्यटन कारोबार पुन: गति पकड़ेगा, क्योंकि अक्टूबर माह में एक दिवसीय विश्वकप के पांच मैचों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होना है।
आखिर किसकी लापरवाही से मची शिमला के कृष्णा नगर में तबाही? 11 साल पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका था इलाका
अत्याधिक वर्षा के चलते कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई भवन भी ध्वस्त हुए हैं। ऐसे में पर्यटकों ने भी भ्रमण से इस बार किनारा किया है। यही वजह रही है कि कम पर्यटक जिला कांगड़ा के पर्यटन स्थलों में पहुंचे हैं। उम्मीद है कि 15 सितंबर के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप के पांच मैच भी धर्मशाला में प्रस्तावित हैं। -विनय धीमान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।