Move to Jagran APP

एचपीसीए, सदस्यों की ही लगेगी लॉटरी

एचपीसीए के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर के हटने की संभावना के साथ ही अब अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कवायद शुरू हो गई है।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Updated: Thu, 05 Jan 2017 12:47 PM (IST)
Hero Image

धर्मशाला (मुनीष गारिया) : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर के हटने की संभावना के साथ ही अब अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। नए नियमों के अनुसार अब एचपीसीए के सदस्यों की लॉटरी लगेगी, क्योंकि इन्हीं में से ही किसी एक को अध्यक्ष पद की कमान मिलेगी और पहले पदाधिकारी रह चुके सदस्य अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। हालांकि इन दोनों पदों के लिए एचपीसीए की बैठक 20 जनवरी के बाद होगी, लेकिन इसके के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर कई सदस्य एवं पदाधिकारी दावेदारी जता रहे हैं।
हालांकि अध्यक्ष पद की दौड़ में अरुण धूमल भी हैं, लेकिन वह पहले भी एचपीसीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और खिलाड़ी भी नहीं रहे हैं। ऐसे में उनका अध्यक्ष बनाना मुश्किल हो जाएगा। अनुराग ठाकुर के ताया के बेटे अरविंद धूमल जो कि वर्तमान में एचपीसीए के सदस्य हैं, वह अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। वह क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। वहीं सचिव पद के लिए एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा, मोहित सूद, विशाल शर्मा व विजय के नाम की चर्चा की है। संजय शर्मा इसलिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं क्योंकि पूर्व भाजपा सरकार के समय संजय शर्मा के भाई प्रवीण शर्मा आबकारी एवं कराधान मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा संजय शर्मा के प्रेम कुमार धूमल से घनिष्ठ संबंध हैं। साथ ही कांग्रेस सरकार व एचपीसीए के बीच चल रही लड़ाई में संजय शर्मा ने ही एचपीसीए की ओर से प्रदेश सरकार से मुकाबला किया है।
...........................................
'नई कार्यकारिणी के लिए 20 जनवरी के बाद एचपीसीए के बीओडी की बैठक होगी और उसी में फैसला लिया जाएगा।Ó
संजय शर्मा, प्रवक्ता एचपीसीए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।