ICC World Cup 2023: आज धर्मशाला पहुंचेगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने जारी किया प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल
सात व आठ अक्टूबर को दोपहर दो से पांच बजे इंग्लैंड की टीम अभ्यास करेगी। बांग्लादेश की टीम आठ अक्टूबर को सायं छह से रात बजे तक पसीना बहाएगी। इंग्लैंड की टीम नौ अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक व बांग्लादेश की टीम दोपहर दो से सायं पांच बजे तक अभ्यास करेगी। 10 अक्टूबर को सुबह 1030 बजे से इंग्लैंड व बंगलादेश के बीच मैच खेला जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 03 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धर्मशाला: विश्वकप मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेगी। बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी दोपहर करीब तीन बजे कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेगी। सात अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा।
22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम 20 अक्टूबर को धर्मशाला पहुंचेगी। सभी टीमों को धर्मशाला व आसपास के अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने टीमों का अभ्यास शेड्यूल जारी कर दिया है।
बांग्लादेश-अफगानिस्तान टीम का अभ्यास शेड्यूलबांग्लादेश की टीम चार व पांच अक्टूबर को दोपहर दो से सायं पांच बजे तक अभ्यास करेगी। पांच अक्टूबर को सायं छह से रात नौ बजे तक अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करेगी। छह अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बांग्लादेश की टीम व दोपहर दो से सायं पांच बजे तक अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करेगी। सात अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः World Cup से पहले अफगानिस्तान ने चली चाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी को किया टीम में शामिल; सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।