World Cup 2023: अफगानिस्तान या बांग्लादेश, कौन मारेगा बाजी? गुरबाज की बल्लेबाजी व कप्तान शाकिब पर टिकी निगाहें
ICC World Cup 2023 बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान टीमों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दोनों टीमें वनडे विश्वकप का अपना पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की तरफ आगे बढ़ना चाहती हैं। धर्मशाला स्टेडियम की पिच उछाल भरी तेज पिच है। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहती हैं कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जाए।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 10:21 AM (IST)
मुनीष गारिया, धर्मशाला। Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान टीमों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दोनों टीमें वनडे विश्वकप का अपना पहला मैच खेलेंगी। पहला मैच होने के चलते दोनों टीमें यह चाहती हैं कि धर्मशाला से जीत दर्ज करके विश्वकप का अवसर आगाज किया जाए।
दोनों टीमें चाहती हैं पहले बल्लेबाजी
धर्मशाला स्टेडियम की पिच उछाल भरी तेज पिच है। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहती हैं कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जाए और अच्छे स्कोर की दम पर जीत दर्ज की जाए। धर्मशाला की पिच लगभग हर फार्मेट में बल्लेबाजी की पक्ष में रही है।
धर्मशाला की पिच है उछाल भरी
ग्राउंड का सर्वाधित स्कोर 300 से पार रहा है। वहीं इस बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसएिशन की ओर से भी दावा किया गया है कि धर्मशाला की पिच उछाल भरी तैयार की गई है। ऐसे में शनिवार को अच्छा स्कोर देखने को मिलेगा। पिच की मिजाज को देखते हुए दोनों की टीमें पिछले दो दिनों से बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देते हुए अभ्यास कर रही थी।अफगानिस्तान टीम बल्लेबाजी के टाप आर्डर में कर सकती है बदलाव
पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे टीम के विकेट कीपर एवं बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज पर टीम ज्यादा विश्वास जता रही है। पिछले दो दिनों से गुरबाज को टीम मेंटर अजय जड़ेजा अलग से अभ्यास करवा रहे हैं।टीम कप्तान हश्मातुल्ला शाहीदी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि टीम को विश्वास है कि गुरबाज धर्मशाला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी संकेत दिया कि गुरबाज को बल्लेबाजी के उपरी क्रम में भी भेजा जा सकता है।