IND vs NZ क्रिकेट मैच से पर्यटन कारोबारियों को अच्छे बिजनेस की उम्मीद, धर्मशाला के होटलों में हुई एडवांस बुकिंग
ICC World Cup 2023 होटलियर रशपाल पठानिया का कहना है कि भारत-न्यूजीलैंड मैच व त्योहारी सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अब तक हुए विश्व कप के मैच पर्यटन कारोबार के लिहाज से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं।
क्या बोले कारोबारी?
कारोबारी सुनीश माटा कहते हैं-
अब तक हुए मैचों में क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साह नहीं दिखाया है और दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड्स के बीच 17 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भी उत्साह कम है। अब तक हुए दो मैच में कारोबार को संजीवनी नहीं मिली है। दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड्स मैच में भी अधिक संभावना नहीं है। भारत-न्यूजीलैंड मैच से उम्मीद है।
पांच विश्व कप मैच मिलने पर उम्मीद थी कि अच्छा कारोबार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दशहरा उत्सव से ही उम्मीद है कि अच्छा कारोबार होगा।
होटलियर रशपाल पठानिया का कहना है कि-
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए दो दिन की बुकिंग है और पर्यटक संपर्क भी कर रहे हैं। उम्मीद है कि 20 अक्टूबर तक अच्छी बुकिंग हो जाएगी।
भारत-न्यूजीलैंड मैच व त्योहारी सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अब तक हुए विश्व कप के मैच पर्यटन कारोबार के लिहाज से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं।