Ind Vs Eng: धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीम, खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात 600 पुलिस जवान; 7 मार्च को होगा मुकाबला
Ind Vs Eng हिमाचल के धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीम धर्मशाला पहुंच गई हैं। खिलाड़ियों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं पहुंचे हैं। भारत व इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रविवार को होटल रेडिसन में ही अपना समय व्यतीत किया। बारिश के कारण मैदान को भी कवर किया गया है। यहां पर मौसम भी बारिश का है और आकाश में भी काले घने बादल हैं।
सोमवार से करेंगी अभ्यास
बारिश के कारण मैदान को भी कवर किया गया है। यहां पर मौसम भी बारिश का है और आकाश में भी काले घने बादल हैं। ऐसे में भारत व इंग्लैंड टीमों का सोमवार को अभ्यास नहीं होगा। अब दोनों टीमें मंगलवार को अभ्यास करेंगी।600 पुलिस जवान खिलाड़ियों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात
भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर जिला पुलिस की ओर से करीब छह सौ पुलिस जवान खिलाड़ियों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में तैनात किया जा रहा है। कौन-कौन से रूट मैच के दौरान बाधित रह सकते हैं और किन मार्गों को वन वे कर सकते हैं इस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से सोमवार को तीन बजे जानकारी साझा की जाएगी।5 मार्च को अभ्यास करेंगी दोनों टीमें
भारत व इंग्लैंड की टीमें पांच मार्च मंगलवार को अभ्यास करेंगी। भारत व इंग्लैंड टीमों का सोमवार को प्रस्तावित अभ्यास को रद किया गया है। यह मंगलवार को होगा। दोनों टीमें सोमवार को आराम करेंगी। 7 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगी।धर्मशाला स्टेडियम, होटल रेडिसन व खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं। करीब पांच छह सौ पुलिस जवान मैच के दौरान तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस पर सोमवार को जानकारी विस्तार में उपलब्ध करवाई जाएगी। -डॉ. शालिनी अग्निहोत्री पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा
भारत-इंग्लैंड दोनों टीमें सोमवार को अभ्यास नहीं करेंगी। इस अभ्यास शेड्यूल को रद किया गया है। आगामी शेड्यूल जारी किया जाएगा। टीमें सात को अपना मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। -मोहित सूद, प्रेस सचिव एचपीसीए